बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप की आधिकारिक बैठक में शामिल हुए लालू यादव के दामाद, भाजपा ने सरकार को घेरा

By शिवेंद्र राय | Published: August 19, 2022 11:32 AM2022-08-19T11:32:58+5:302022-08-19T11:34:42+5:30

बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव की आधिकारिक बैठकों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद शैलेश कुमार भी हिस्सा लेते नजर आए। बैठकों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी सवाल कर रही है कि शैलेश कुमार किस हैसियत से तेज प्रताप की अध्यक्षता में हुई दोनों विभागीय बैठकों में शामिल हुए थे?

Lalu Prasad son in law Shailesh Kumar attended departmental meeting of minister Tej Pratap | बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप की आधिकारिक बैठक में शामिल हुए लालू यादव के दामाद, भाजपा ने सरकार को घेरा

बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव

Highlightsतेज प्रताप की विभागीय बैठक में दिखे शैलेश कुमारमीसा भारती के पति हैं शैलेश कुमारभाजपा इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही है

पटना: बिहार में नवगठित 'महागठबंधन' सरकार का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है। कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था तब तक बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव की आधिकारिक बैठक में कुछ ऐसा हो गया जिस पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। दरअसल तेज प्रताप यादव  पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव अरण्य भवन में विभागीय बैठक ले रहे थे। इस बैठक में वन विभाग के अधिकारियों के साथ तेज प्रताप के 'जीजाजी' और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद शैलेश कुमार भी नजर आए। भाजपा अब इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही है और राजद पर सरकार को हाइजैक करने का आरोप लगा रही है। शैलेश कुमार राजद सांसद मीसा भारती के पति हैं।

तेजप्रताप यादव ने 16 अगस्त को नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली और उसी दिन उन्होंने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग का कार्यभार संभाला जो उन्हें आवंटित किया गया था। 17 अगस्त को तेज प्रताप ने अरण्य भवन में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में विभाग के अधिकारियों के साथ तेजप्रताप के जीजा ने भी हिस्सा लिया। 

18 अगस्त को तेज प्रताप ने बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक और बैठक की। इस बैठक में एक बार फिर मीसा भारती के पति शैलेश कुमार ने भाग लिया। इस बार वह तेज प्रताप के साथ बैठे नजर आए। दोनों बैठकों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। सरकार बदलने के बाद विपक्ष की भूमिका में आई भाजपा ने सवाल किया कि शैलेश कुमार किस हैसियत से बैठकों में शामिल हुए?

भाजपा नेता निखिल आनंद ने इस घटना की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव को कोई हल्के में ना ले। हमारे भाई शैलेश जी भी साथ बैठे हैं। मेरा दावा है कि राजद के सभी मंत्रियों से शैलेशजी ज्यादा समझदार- ज्ञानी- टैलेंटेड जरूर हैं। शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे।"

Web Title: Lalu Prasad son in law Shailesh Kumar attended departmental meeting of minister Tej Pratap

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे