राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हालत में सुधार, बेटी मीसा ने अस्पताल से साझा की तस्वीर

By शिवेंद्र राय | Published: July 8, 2022 12:26 PM2022-07-08T12:26:33+5:302022-07-08T12:30:06+5:30

पटना में पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास में गिरने के कारण लालू यादव के कंधे में चोट आई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन सेहत में कोई सुधार न होने के कारण राजद प्रमुख को दिल्ली एम्स शिफ्ट करना पड़ा।

Lalu Prasad health condition improves Misa Bharti shared picture | राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हालत में सुधार, बेटी मीसा ने अस्पताल से साझा की तस्वीर

ये तस्वीर मीसा भारती ने ट्विटर पर साझा की है

Highlightsराजद प्रमुख लालू यादव की हालत में सुधारबेटी मीसा ने ट्वीट कर दी जानकारीपत्नी राबड़ी देवी के आवास में गिर गए थे लालू यादव

दिल्ली: इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार हुआ है। ये जानकारी खुद लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने दी। 

मीसा भारती ने शुक्रवार सुबह अस्पताल से लालू प्रसाद यादव की तस्वीरें साझा की और लिखा कि, "अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति अब काफी बेहतर है। कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें। साथ बनाए रखें, दुआओं में लालू जी को याद रखें। धन्यवाद।"

बता दें कि लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर सीढ़ियों से गिर गए थे, जिससे उनके शरीर में तीन जगह फैक्चर हुआ है। वह पहले से ही कई बीमारियों से जूझ रहे थे। ऐसे में चोट के कारण उनकी हालत और खराब हो गई।

लालू यादव को पहले पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत में सुधार न हेने के कारण उन्हें बुधवार रात को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया और एम्स में भर्ती कराया गया। तीन जगह फैक्चर होने के कारण लालू प्रसाद यादव का शरीर पूरी तरह से जड़ हो चुका था और इसमें किसी भी प्रकार की हरकत नहीं हो रही थी। अब दिल्ली एम्स में भर्ती कराए जाने के बाद राजद प्रमुख हालत में कुछ सुधार हुआ है। 

बता दें कि लालू प्रसाद यादव किडनी की समस्या से भी जूझ रहे हैं। लालू यादव की सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी भी थी लेकिन इसी बीच राबड़ी देवी के आवास पर ये हादसा हो गया।

राजद सुप्रीमो को चोट लगने की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने तेजस्वी यादव से फोन पर बात की और हालचाल जाना। लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि वह बीमारी से उबर रहे हैं। उनके लिए प्रार्थना करें. वह बहुत जल्द घर लौट आएंगे।

Web Title: Lalu Prasad health condition improves Misa Bharti shared picture

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे