केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लालू परिवार पर बोला तीखा हमला, कहा-लालू यादव के शासन में सड़क निर्माण को महत्व नहीं दिया जाता था
By एस पी सिन्हा | Updated: February 2, 2025 16:03 IST2025-02-02T16:03:48+5:302025-02-02T16:03:48+5:30
ललन सिंह ने कहा कि उन लोगों (लालू परिवार) को विकास से क्या मतलब है? उन लोगों को पता है कि विकास किसको कहते हैं? तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद से पूछें कि उन्हें विकास का मतलब समझ में आता है?

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लालू परिवार पर बोला तीखा हमला, कहा-लालू यादव के शासन में सड़क निर्माण को महत्व नहीं दिया जाता था
पटना: केंद्रीय बजट में बिहार की अनदेखी का आरोप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा लगाए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तीखा हमला बोला है। रविवार को पटना पहुंचते ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इनके लिए विकास का मतलब अलग होता है। ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि जब बाढ़ आती थी, तो लालू जी कहते थे कि मछली आएगी, गरीब खाएगा, तो अच्छा होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव के शासन में सड़क निर्माण को महत्व नहीं दिया जाता था।
ललन सिंह ने कहा कि उन लोगों (लालू परिवार) को विकास से क्या मतलब है? उन लोगों को पता है कि विकास किसको कहते हैं? तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद से पूछें कि उन्हें विकास का मतलब समझ में आता है? तेजस्वी यादव के पिता जब बिहार के मुख्यमंत्री थे तो कहते थे कि रोड बनवाने से कोई हमको वोट देगा? बाढ़ आता था तो कहते थे कि गरीब-गुरबा मछली खाकर जीवन यापन करता है, यह उनका विकास का डिक्सनरी है।
ललन सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नया नाम भी दे दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय में नीतीश कुमार खुद अनाज बंटवाते थे, इसलिए लोग उन्हें 'कुंटलिया बाबा' कहने लगे थे। ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव पर मां-बाप का असर तो पड़ेगा ही। उनके लिए बजट का मतलब सिर्फ जुमलेबाजी है, क्योंकि इनके शब्दकोश में विकास जैसी कोई चीज नहीं है।
उन्होंने कहा कि आर्थिक पैकेज का मतलब एयरपोर्ट और आईआईटी का विस्तार होता है, लेकिन तेजस्वी यादव को यह सिर्फ जुमला लगता है। दिल्ली चुनाव में तृणमूल कांग्रेस नेताओं की भागीदारी पर ललन सिंह ने कहा कि उन्हें प्रचार करने दीजिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।