ललित मोदी ने तो वसुंधरा राजे के बेटे के बैंक खाते में 10 करोड़ डालेः राहुल गांधी

By अनुभा जैन | Updated: December 1, 2018 14:40 IST2018-12-01T14:40:12+5:302018-12-01T14:40:12+5:30

राहुल गांधी तीन दिन की राजस्‍थान यात्रा पर हैं। इस दौरान वे ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। जानिए, उन्होंने भीलवाड़ा रैली में क्या-क्या कहा-

Lalit Modi has deposited 10 crores in Vasundhara Raje's son's bank account: Rahul Gandhi | ललित मोदी ने तो वसुंधरा राजे के बेटे के बैंक खाते में 10 करोड़ डालेः राहुल गांधी

ललित मोदी ने तो वसुंधरा राजे के बेटे के बैंक खाते में 10 करोड़ डालेः राहुल गांधी

Highlightsबेरोजगारी और किसानों का अच्छा भविष्य, यह दो विकराल समस्यायें हैं जिनसे आज हमारा देश जूझ रहा हैराहुल ने मोदी सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हुये कहा कि जहां हिंदुस्तान की जनता सरकार के नोटबंदी के कदम के बारे में जानना चाहती है मोदी कहते हैं तुम पकौड़े बनाओ।राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार बनती है तो 10 दिन के भीतर किसानों का ऋण माफ कर दिया जायेगा। 

बेरोजगारी और किसानों का अच्छा भविष्य, यह दो विकराल समस्यायें हैं जिनसे आज हमारा देश जूझ रहा है और मोदी सरकार कुछ नहीं कर सकी है। हाल ही में चार युवाओं ने बेरोजगारी से हताश हो राजस्थान में आत्महत्या की, जो सीधा वसुंधरा सरकार को यह पैगाम देता है कि युवाओं का भविष्य देश में खतरे में है। यह कहना था कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जो भीलवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

राहुल ने बेरोजगारी विषय पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुये हमला बोला। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मन की बात की जगह जनता के मन की बात यानि युवाओं के रोजगार से जुड़े मुद्दों को सुनना चाहिये और इस दिशा में कुछ करना चाहिये। राहुल ने कहा कि जहां भारत 400 लेागों को रोजगार देता है वहीं चाइना 4000 लोगों को रोजगार देता है। 

राहुल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की जीएसटी व नोटबंदी से आज भीलवाड़ा जो कपड़ा उद्योग में राजस्थान का अग्रणी जिला है। आज नोटबंदी के चलते कितनी कपड़ा यूनिट भारी नुकसान में हैं और बंद होने के कगार पर हैं इस नोटबंदी की वजह से।


लोगों का पैसा बैंक में जमा करवाकर नीरव मोदी, मेहुल चैकसी, विजय माल्या अनिल अंबानी जैसे भ्रष्ट उद्योगपतियों की जेब में गया जिसे लेकर वे विदेश फरार हो गये। ललित मोदी ने तो वसुंधरा राजे के बेटे के बैंक खाते में 10 करोड़ डाले। राफेल घोटाला किसी से छिपा नहीं है। कितने ही तरीकों से मोदी सरकार ने जनता को छला है।

राहुल ने मोदी सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हुये कहा कि जहां हिंदुस्तान की जनता सरकार के नोटबंदी के कदम के बारे में जानना चाहती है मोदी कहते हैं तुम पकौड़े बनाओ। यानि चाइना तो हर उत्पाद बना कर आगे बढ़ता जा रहा है और भारत के युवा पकौड़ा बनायें।

राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार बनती है तो 10 दिन के भीतर किसानों का ऋण माफ कर दिया जायेगा। अगर भाजपा 3 लाख 50 करोड़ का कुछ गिने चुने लोगों का कर्जा माफ कर सकती है तो हम किसानों का ऋण माफी के साथ खेतों के पास फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगायेंगे। यानि इन खेतों को इंटरनेशनल व घरेलू बाजार से जोड़ा जायेगा। हर घंटे छोटे व्यापारियों के लिये बैंक के दरवाजे खोलेंगे।

राहुल ने आगे कहा कि रोजगार बढ़ेगा और इस तरह का सेटअप लगाया जायेगा कि उच्चस्तरीय सरकारी विश्वविद्यालयों में जनता का पैसा लगे और जनता के बच्चे कम पैसे में बेहतरीन शिक्षा प्राप्त करें।

English summary :
Congress chief Rahul Gandhi attacked BJP on the issues of unemployment and farmers. Rahul Gandhi also said that Lalit Modi has deposited 10 crores in Vasundhara Raje's son's bank account.


Web Title: Lalit Modi has deposited 10 crores in Vasundhara Raje's son's bank account: Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे