लखीमपुर हिंसा : न्याय सुनिश्चित करने के लिये बादल ने मोदी से हस्तक्षेप की अपील की
By भाषा | Updated: October 5, 2021 19:38 IST2021-10-05T19:38:33+5:302021-10-05T19:38:33+5:30

लखीमपुर हिंसा : न्याय सुनिश्चित करने के लिये बादल ने मोदी से हस्तक्षेप की अपील की
चंडीगढ़, पांच अक्टूबर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार को केंद्र की ‘‘असंवेदनशीलता और निष्क्रियता’’ पर आश्चर्य प्रकट करते हुये लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की मांग की।
बादल के प्रधान सलाहकार हरचरण सिंह बैंस ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है ।
ट्वीट में कहा गया, ‘‘लखीमपुर में निर्दोष किसानों की नृशंस हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ केंद्र सरकार की असंवेदनशीलता और निष्क्रियता से स्तब्ध हूं ।’’
बादल के हवाले से ट्वीट कर बैंस ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि दोषी चाहे जो भी हों, उन्हें उचित सजा मिले ।’’
लखीमपुर में रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी ।
किसान नेताओं ने दावा किया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र एक कार में थे, जिससे उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों को कथित रूप से कुचल दिया था ।
सोमवार को पुलिस ने आशीष एवं अन्य के खिलाफ के खिलाफ किसानों की हुयी मौत के संबंध में मामला दर्ज किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।