लखीमपुर खीरीः तबादले को लेकर शिक्षिकाओं ने 30 से ज्यादा छात्रों को बनाया बंधक, स्कूल की छत से चिल्लाने की आई आवजें फिर...

By अनिल शर्मा | Updated: April 23, 2022 12:14 IST2022-04-23T11:58:38+5:302022-04-23T12:14:00+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक, वार्डन ने घटनाक्रम की सूचना बीएसए को दी जो आनन-फानन में स्कूल पहुंच गए। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला पुलिस की मौजूदगी में छात्राओं को स्कूल के कमरे से बाहर निकाला गया।

lakhimpur khiri 2 teachers hostage 30 girl students on school roof for transfer | लखीमपुर खीरीः तबादले को लेकर शिक्षिकाओं ने 30 से ज्यादा छात्रों को बनाया बंधक, स्कूल की छत से चिल्लाने की आई आवजें फिर...

लखीमपुर खीरीः तबादले को लेकर शिक्षिकाओं ने 30 से ज्यादा छात्रों को बनाया बंधक, स्कूल की छत से चिल्लाने की आई आवजें फिर...

Highlightsलखीमपुर खीरी स्थित बेहजम बा स्कूल में वार्डेन, शिक्षिकाओं के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा हैविवाद की वजह से बीएसए ने दो शिक्षिकाओं का तबादला कर दिया थाडीसी बालिका शिक्षा ने दोनों शिक्षिकाओं पर छात्राओं को बंधक बनाने का आरोप लगाया है

लखीमपुर खीरीः लखमीपुर खीरी स्थित एक बालिका विद्यालय में 2 शिक्षिकाओं के तबादले को लेकर 30 से ज्यादा छात्रों के बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बेहजम वार्डेन और पूर्णकालिक शिक्षिकाओं के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। गुरुवार रात करीब 30 से ज्यादा छात्राओं के स्कूल के छत से चिल्लाने की आवाजें मिलीं। वार्डन का आरोप है कि शिक्षिकाओं ने छात्राओं को छत पर ले जाकर बंधक बना लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, वार्डन ने घटनाक्रम की सूचना बीएसए को दी जो आनन-फानन में स्कूल पहुंच गए। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला पुलिस की मौजूदगी में छात्राओं को स्कूल के कमरे से बाहर निकाला गया। डीसी बालिका शिक्षा ने स्कूल की दो शिक्षिकाओं के खिलाफ नीमगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने छात्राओं के बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बेहजम में हुई घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई है।

 रिपोर्ट के मुताबिक बेहजम बा स्कूल में वार्डेन, शिक्षिकाओं के बीच काफी दिनों से विवाद बना हुआ है। बीएसए तक इसकी शिकायतें पहुंची। बीएसए ने कार्रवाई करते हुए  यहां की शिक्षिका मनोरमा मिश्रा का तबादला पलिया व गोल्डी कटियार का तबादला रमियाबेहड़ स्कूल के लिए कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घटना के एक दिन पहले ही दोनों शिक्षिकाओं का तबादला हुआ है। विवाद में आधी स्कूल की छात्राएं वार्डन तो आधी शिक्षिकाओं का समर्थन कर रही थीं। मामले में डीसी बालिका शिक्षा ने जो एफआईआर दर्ज कराई है। उसमें दोनों शिक्षिकाओं पर छात्राओं को बंधक बनाने की बात कही है।

Web Title: lakhimpur khiri 2 teachers hostage 30 girl students on school roof for transfer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे