लखीमपुर खीरी मामला: एसकेएम ने आशीष मिश्रा को गिरफ्तार करने की मांग की
By भाषा | Updated: October 5, 2021 23:53 IST2021-10-05T23:53:37+5:302021-10-05T23:53:37+5:30

लखीमपुर खीरी मामला: एसकेएम ने आशीष मिश्रा को गिरफ्तार करने की मांग की
नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने मंगलवार को लखीमपुर खीरी कांड में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की।
केन्द्र द्वारा पिछले सात सितंबर में पारित तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में लगातार प्रदर्शन जारी है। इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हो रहे प्रदर्शन में हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मरने वालों में चार किसान हैं।
एसकेएम ने एक बयान में आरोप लगाया कि मंत्री के वाहनों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया। एसकेएम ने आशीष मिश्रा और उनके साथियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
इसने दावा किया कि मुक्रोन्या नानपारा के एक प्रदर्शनकारी गुरविंदर सिंह (20) की गोली लगने से मौत हो गई। पहले पोस्टमॉर्टम ने इसकी पुष्टि नहीं हुई। हालांकि, एम्स, बीएचयू, पीजीआई के डॉक्टरों की एक टीम और बहराइच में एक वरिष्ठ फॉरेंसिक डॉक्टर द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग के तहत और एसकेएम प्रतिनिधियों की मौजूदगी में दोबारा पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
लखीमपुर खीरी कांड में गंभीर रूप से घायल हुए एसकेएम नेता तजिंदर विर्क का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में स्थानांतरित होने के बाद न्यूरो-सर्जरी प्रक्रिया के साथ ऑपरेशन किया गया। एसकेएम ने कहा कि उन्हें अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
एसकेएम ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी को हिरासत में लिए जाने की निंदा की। इसने पंजाब के लोगों को लखीमपुर खीरी आने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की भी निंदा की।
बयान में आरोप लगाया गया है, ऐसी खबरें आ रही हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने बहराइच जिले के लखीमपुर खीरी में मारे गए दो युवकों के अंतिम संस्कार में शामिल होने के इच्छुक किसानों को अन्य जगहों से रोका और परेशान किया।
एसकेएम ने मांग की है कि यूपी सरकार को अपने ''अलोकतांत्रिक व्यवहार'' को रोकना चाहिए और नागरिकों के मूल अधिकारों को नहीं छीनना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।