तालाब से मजदूर का शव बरामद, हत्या की अशंका

By भाषा | Updated: July 1, 2021 15:04 IST2021-07-01T15:04:42+5:302021-07-01T15:04:42+5:30

Laborer's body recovered from pond, suspected of murder | तालाब से मजदूर का शव बरामद, हत्या की अशंका

तालाब से मजदूर का शव बरामद, हत्या की अशंका

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), एक जुलाई प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तालाब में एक मजदूर का शव पाया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सुरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के डाही गाँव स्थित तालाब से भारत गौतम (45) नामक मजदूर का बरामद शव बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन ने डाही गाँव के ही निवासियों अनिल पाण्डेय, राकेश पाण्डेय और हरिकेश गौतम पर तालाब में डुबोकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Laborer's body recovered from pond, suspected of murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे