उत्तराखंड में आठ वर्षीय बच्ची के साथ मजदूर ने किया दुष्कर्म

By भाषा | Updated: December 10, 2021 19:51 IST2021-12-10T19:51:00+5:302021-12-10T19:51:00+5:30

Laborer raped an eight-year-old girl in Uttarakhand | उत्तराखंड में आठ वर्षीय बच्ची के साथ मजदूर ने किया दुष्कर्म

उत्तराखंड में आठ वर्षीय बच्ची के साथ मजदूर ने किया दुष्कर्म

नई टिहरी, 10 दिसंबर उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्र नगर क्षेत्र में एक मजदूर के आठ साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पिछले कई सालों से गांव में ही मजदूरी का कार्य करने वाले आरोपी प्रमोद कुमार (45) को शुक्रवार को गिरफ्तार कर पॉक्सो न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

मामले की जांच कर रही वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशा पंचम ने बताया कि पीडि़ता के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की शाम आरोपी, बालिका को बहला-फुसला कर अपने कमरे में ले गया और फिर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि घटना का पता तब चला जब पीड़िता अपने घर पहुंची ।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बढापुर क्षेत्र में पूरनपुर-मुतरजापुर का रहने वाला आरोपी पिछले 10-12 सालों से गांव में रहकर मजदूरी कर रहा था ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बालिका की चिकित्सकीय जांच में उससे दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Laborer raped an eight-year-old girl in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे