मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत : परिजन ने पुलिस पर लगाया पिटाई का इल्जाम

By भाषा | Updated: November 16, 2021 17:48 IST2021-11-16T17:48:53+5:302021-11-16T17:48:53+5:30

Laborer dies under suspicious circumstances: Family accuses police of beating | मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत : परिजन ने पुलिस पर लगाया पिटाई का इल्जाम

मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत : परिजन ने पुलिस पर लगाया पिटाई का इल्जाम

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 16 नवंबर कानपुर जिले में माधवपुर क्षेत्र में पड़ोस के एक मकान से 20 लाख रुपये की संपत्ति चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 25 साल के एक मजदूर की पुलिस द्वारा पूछताछ में कथित रूप से पिटायी किए जाने के चलते मौत हो गई।

मृतक के परिजन ने पुलिस पर थर्ड डिग्री अत्याचार किए जाने का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस के उपायुक्त (पश्चिमी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि अपने पड़ोस के मकान से 20 लाख रुपये का सामान चोरी करने के मामले में पूछताछ के लिए जितेंद्र श्रीवास्तव (25) नामक श्रमिक को रविवार को पनकी रोड पुलिस चौकी लाया गया था जहां संदिग्ध हालात में उसकी तबीयत खराब हो गई।

जितेंद्र के परिजन का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने जितेंद्र को पूछताछ के नाम पर बेइंतेहा पीटा जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन के अनुसार रविवार शाम पुलिस ने जितेंद्र को उन्हें सौंपा तब उसके पेट में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था। उसे लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पीड़ित परिजन को न्याय का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं और तथ्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Laborer dies under suspicious circumstances: Family accuses police of beating

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे