कुणाल कामरा के शो को लेकर हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़, पुलिस ने 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR की दर्ज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 24, 2025 11:17 IST2025-03-24T11:15:20+5:302025-03-24T11:17:16+5:30
Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: इस वीडियो को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘कुणाल का कमाल।’’

कुणाल कामरा के शो को लेकर हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़, पुलिस ने 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR की दर्ज
Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: मुंबई पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में कथित रूप से तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार इलाके के उस ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर ‘‘गद्दार’’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था। बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता रविवार रात ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर एकत्र हुए जहां संबंधित क्लब स्थित है। उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की। ‘हैबिटैट क्लब’ वही स्थान है जहां विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को शूट किया गया था।
#WATCH | Maharashtra | On FIR registered against him, Shiv Sena Yuva Sena (Shinde faction) General Secretary Rahool Kanal says, "It is not about taking any law in your hands. It is purely about your self-respect. When it comes to elders or respectable citizens of the country...… https://t.co/z0D45UKgODpic.twitter.com/MLWPNYrYno
— ANI (@ANI) March 24, 2025
शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाला कामरा का वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एमआईडीसी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर सोमवार तड़के कामरा के खिलाफ 353(1)(बी) (सार्वजनिक उत्पात संबंधी बयान) और 356(2) (मानहानि) समेत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि करीब दो मिनट के वीडियो में कामरा ने सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना का भी मजाक उड़ाया।
Shinde Sena workers abuse staff that was working at Kunal Kamra's show.
— News Arena India (@NewsArenaIndia) March 23, 2025
Legally he will get bail easily but Shinde's workers might not spare him easily. pic.twitter.com/7UtuNF7SnI
उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खार पुलिस ने ‘हैबिटेट स्टूडियो’ और होटल में तोड़फोड़ करने के मामले में राहुल कनाल (युवा सेना), विभाग प्रमुख कुणाल सरमारकर और अक्षय पनवेलकर समेत शिवसेना के 19 पदाधिकारियों के खिलाफ नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
खार पुलिस के उपनिरीक्षक विजय सईद की शिकायत पर शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने अपने बयान में आरोप लगाया कि पनवेलकर, सरमारकर और शिवसेना के अन्य कार्यकर्ताओं ने होटल एवं स्टूडियो में घुसकर नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि वे ‘‘शिवसेना जिंदाबाद’’ जैसे नारे लगा रहे थे और जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को धक्का दिया तथा होटल के कर्मचारियों के साथ भी हाथापाई की।
HUGE: Shinde Sena workers CLEANED OUT staff & property linked to Kunal Kamra’s controversial show.
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) March 23, 2025
~ He called Dy CM Eknath Shinde a TRAITOR, hurled abuses at PM Modi & Amit Shah.
Sena workers say, INSULT won't be tolerated.pic.twitter.com/zShrWui8KC
सईद ने कहा कि बाद में उन्हें जांच के लिए थाने ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस वीडियो को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘कुणाल का कमाल।’’ कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया था।
BIG BREAKING NEWS 🚨 Shiv Sena MP Naresh Mhaske said Kunal Kamra will be forced to flee from India ⚡
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) March 24, 2025
SS leader Sanjay Nirupam said he will teach lesson to Kunal Kamra at 11 am today.
Shivsainiks are very angry !!
He has used extremely derogatory words against Eknath Shinde.… pic.twitter.com/z2DVpnjhQJ
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आपको भारत से भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।’’ महस्के ने कामरा को ‘‘कॉन्ट्रैक्ट कॉमेडियन’’ करार देते हुए कहा कि उन्हें ‘‘सांप की पूंछ’’ पर पैर नहीं रखना चाहिए था। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘विषदंत निकल आने पर भयंकर परिणाम होंगे।’’
म्हस्के ने आरोप लगाया कि कामरा ने शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे से पैसे लिए हैं और वह एकनाथ शिंदे को निशाना बना रहे हैं। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि वह ‘‘कामरा को उनकी औकात’’ दिखा देंगे। उन्होंने कहा कि कामरा को माफी मांगनी चाहिए। शिवसेना (उबाठा) नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने स्टूडियो पर हुए हमले को कायरतापूर्ण कृत्य बताया।
आदित्य ठाकरे ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मिंधे (शिंदे) के कायर गिरोह ने ‘कॉमेडी शो’ का वह मंच तोड़ दिया, जहां ‘कॉमेडियन’ कुणाल कामरा ने एकनाथ मिंधे पर एक गाना गाया, जो 100 प्रतिशत सच था। केवल एक असुरक्षित कायर ही किसी के गाने पर प्रतिक्रिया करेगा।’’
Shinde Sena workers takes staff and property to cleaners that was involved at Kunal Kamra's controversial show.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 23, 2025
Legally he might get bail easily but Shinde's workers might not spare him easily this rime. https://t.co/6wbhOhNdoDpic.twitter.com/nf29772ght
उन्होंने कहा, ‘‘वैसे, राज्य में कानून-व्यवस्था कैसी है? एकनाथ मिंधे द्वारा मुख्यमंत्री और गृह मंत्री (देवेंद्र फडणवीस) को कमजोर करने का एक और प्रयास।’’ आदित्य ठाकरे एकनाथ शिंदे का जिक्र करते समय उन पर तंज कसने के लिए हमेशा मराठी शब्द ‘‘मिंधे’’ का इस्तेमाल करते हैं, जिसका मतलब ‘अधीनस्थ’ होता है। भाषा सिम्मी नेत्रपाल नेत्रपाल