कुमार विश्वास ने जगन्नाथ मंदिर के 545 करोड़ रुपये yes बैंक में जमा होने पर साधा निशाना, कहा- 'देते हैं भगवान को धोखा, इंसा को क्या...'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2020 13:18 IST2020-03-07T13:18:26+5:302020-03-07T13:18:26+5:30

#yesbankcrisis: रिजर्व बैंक ने येस बैंक पर कई तरह के अंकुश लगाए हैं। येस बैंक के जमाकर्ताओं के लिए अगले एक माह तक निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय की गई है।

Kumar Vishwas on yes bank crisis Over Puri Jagannath Temple's Rs 545 Crore Deposited In Yes Bank | कुमार विश्वास ने जगन्नाथ मंदिर के 545 करोड़ रुपये yes बैंक में जमा होने पर साधा निशाना, कहा- 'देते हैं भगवान को धोखा, इंसा को क्या...'

तस्वीर स्त्रोत- कुमार विश्वास ट्विटर हैंडल

Highlightsजगन्नाथ सेना के संयोजक प्रियदर्शी पटनायक ने कहा, ‘‘भगवान के धन को निजी क्षेत्र के बैंक में जमा कराना न केवल गैर- कानूनी है बल्कि यह अनैतिक भी है।''निजी बैंक में पैसा जमा कराने के मामले में पुरी के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने येस बैंक में भगवान जगन्नाथ मंदिर के 545 करोड़ रुपये फंसने पर निशाना साधा है। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है, ''देते हैं भगवान को धोखा, इंसा को क्या छोड़ेंगे?'' कुमार विश्वास ने यह ट्वीट एक पत्रकार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए किया। कुमार विश्वास अक्सर ही अलग-अलग मुद्दों पर ट्वीट के माध्यम से अपनी राय रखते हैं। निजी क्षेत्र के येस बैंक के संकट में पड़ने से सदियों पुराने भगवान जगन्नाथ मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु चिंतित हैं। येस बैंक में भगवान जगन्नाथ मंदिर के 545 करोड़ रुपये जमा हैं। 

देते हैं भगवान को धोखा
इंसा को क्या छोड़ेंगे ?😳😢👎 #yesbankcrisishttps://t.co/kAuEvPrgXs

— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 7, 2020

रिजर्व बैंक ने येस बैंक पर कई तरह के अंकुश लगाए हैं। येस बैंक के जमाकर्ताओं के लिए अगले एक माह तक निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय की गई है। येस बैंक का जहां नई पूंजी जुटाने का प्रयास विफल रहा, वहीं बैंक से नियमित आधार पर पूंजी निकल रही थी, जिससे उसका संकट गहरा गया। 

पुरी के इस मंदिर के दैतापति (सेवक) विनायक दासमहापात्रा ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा येस बैंक पर रोक से सेवक और भक्त आशंकित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम उन लोगों के खिलाफ जांच की मांग करते हैं जिन्होंने थोड़े ज्यादा ब्याज के लालच में निजी क्षेत्र के बैंक में इतनी बड़ी राशि जमा कराई है।’’ 

जगन्नाथ सेना के संयोजक प्रियदर्शी पटनायक ने कहा, ‘‘भगवान के धन को निजी क्षेत्र के बैंक में जमा कराना न केवल गैर- कानूनी है बल्कि यह अनैतिक भी है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) और मंदिर की प्रबंधन समिति इसके लिए जिम्मेदार है।’’ 

उन्होंने बताया कि निजी बैंक में पैसा जमा कराने के मामले में पुरी के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इन आशंकाओं को खारिज करते हुए विधि मंत्री प्रताप जेना ने कहा कि यह पैसा बैंक में मियादी जमा (एफडी) के रूप में रखा गया है बचत खातों में नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही एफडी की परिपक्वता अवधि इस महीने समाप्त होने के बाद इस कोष को येस बैंक से किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। (पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ) 

Web Title: Kumar Vishwas on yes bank crisis Over Puri Jagannath Temple's Rs 545 Crore Deposited In Yes Bank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे