कुमार विश्वास का सनसनीखेज दावा: अरविंद केजरीवाल ने कहा था- पंजाब का सीएम या खालिस्तान का पहला पीएम बनूंगा

By विनीत कुमार | Updated: February 16, 2022 14:23 IST2022-02-16T14:06:00+5:302022-02-16T14:23:51+5:30

कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पंजाब के अलगाववादियों का समर्थक होने का आरोप लगाया है।

Kumar Vishwas alleges Arvind Kejriwal says he told either will become punjan CM or first PM of Khalistan | कुमार विश्वास का सनसनीखेज दावा: अरविंद केजरीवाल ने कहा था- पंजाब का सीएम या खालिस्तान का पहला पीएम बनूंगा

कुमार विश्वास का अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा (फोटो- एएनआई, वीडियो ग्रैब)

Highlightsकुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर पंजाब के अलगाववादियों का समर्थक होने का आरोप लगाया।कुमार विश्वास ने कहा कि हर हाल में अरविंद केजरीवाल को केवल सत्ता चाहिए।पंजाब में विधानसभा चुनाव के तहत 20 फरवरी को मतदान, इससे पहले आया है कुमार विश्वास का बयान।

नई दिल्ली: लोकप्रिय कवि और 'आम आदमी पार्टी' के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। कुमार विश्वास ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक रहे हैं। यही नहीं, विश्वास ने ये भी दावा किया कि केजरीवाल ने कभी उनसे कहा था कि वे स्वतंत्र राष्ट्र (खलिस्तान) का पहला पीएम बनेंगे। 

पंजाब में विधानसभा चुनाव के तहत 20 फरवरी को होने वाले मतदान से ठीक पहले कुमार विश्वास ने ये बड़े दावे किए हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम चेहरा बनाया है और सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत तक पहुंचने का दावा कर रही है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कुमार विश्वास ने कहा, 'एक दिन तो वह (केजरीवाल) मुझसे कहता है कि वह या तो सीएम (पंजाब का) बन जाएगा या फिर स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) का प्रधानमंत्री बन जाएगा।'


कुमार विश्वास ने कहा कि केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं है। कुमार विश्वास के मुताबिक इसके लिए उन्होंने केजरीवाल को मना भी किया था पर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। कुमार के अनुसार अरविंद केजरीवाल हर हाल में सत्ता चाहते हैं। कुमार विश्वास ने कहा कि पंजाब कोई राज्य नहीं है। पंजाब एक भावना है। पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है। 

बता दें कि अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास कभी करीबी साथी हुआ करते थे। साल 2012 में अन्ना आंदोलन के दौरान कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल साथ आए थे। आंदोलन के खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी के गठन में भी कुमार विश्वास की भूमिका अहम रही। हालांकि बाद में दोनों में खटास आ गई और कुमार विश्वास ने पार्टी छोड़ दी।

Web Title: Kumar Vishwas alleges Arvind Kejriwal says he told either will become punjan CM or first PM of Khalistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे