उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला की बेटी के साथ वाशिंगटन में हुआ नस्लीय भेदभाव, जानें क्या है पूरा मामला

By स्वाति सिंह | Published: October 26, 2020 07:40 PM2020-10-26T19:40:02+5:302020-10-26T19:40:02+5:30

कुमार मंगलम बिरला की पत्नी और अनन्या बिरला की मां नीरजा बिरला ने भी अपने ट्वीट में उनके साथ हुई नस्लभेदी घटना के बारे में बताया।

Kumar Mangalam Birla daughter Ananya slams US restaurant for being racist | उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला की बेटी के साथ वाशिंगटन में हुआ नस्लीय भेदभाव, जानें क्या है पूरा मामला

अनन्या बिरला ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस रेस्टोरेंट ''स्कोपा इटैलियन रूट्स'' ने मुझे और मेरे परिवार को अपने परिसर से बाहर निकाल दिया।

Highlightsमंगलम बिरला के परिवार के साथ अमेरिका के वॉशिंगटन में नस्लभेदी व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। बात की जानकारी कुमार मंगलम बिरला की बेटी अनन्या बिरला ने खुद ट्वीट कर के दी है।

नई दिल्ली: मशहूर और बड़े उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला के परिवार के साथ अमेरिका के वॉशिंगटन में नस्लभेदी व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी कुमार मंगलम बिरला की बेटी अनन्या बिरला ने खुद ट्वीट कर के दी है।

अनन्या बिरला ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस रेस्टोरेंट ''स्कोपा इटैलियन रूट्स'' ने मुझे और मेरे परिवार को अपने परिसर से बाहर निकाल दिया। यह बेहद नस्लभेदी और दुखी करने वाला व्यवहार है। आपको अपने कस्टमर्स के साथ सही तरीके से व्यवहार करना चाहिए। यह ठीक नही है।'

अनन्या बिरला ने इसके बाद एक और ट्वीट किया, जिसमे उन्होने लिखा, 'हमने रेस्टोरेंट में खाने के लिए 3 घंटे तक इंतजार किया। शेफ एंटोनियों आपके वेटर जोशुआ सिल्वरमैन ने मेरी मां के साथ बेहद असभ्य व्यवहार किया, जिसे वास्तव में नस्लभेदी ही कहा जाएगा। यह ठीक नहीं है।'

कुमार मंगलम की पत्नी और बेटे ने भी किया ट्वीट

कुमार मंगलम बिरला की पत्नी और अनन्या बिरला की मां नीरजा बिरला ने भी अपने ट्वीट में उनके साथ हुई नस्लभेदी घटना के बारे में बताया। नीरजा बिरला ने अपने ट्वीट में लिखा कि,” रेस्टोरेंट को किसी भी ग्राहक के साथ इस तरह का असभ्य व्यवहार करने का कोई अधिकार नही है। नीरजा बिरला के बेटे व क्रिकेटर आर्यमान बिरला ने भी पूरी घटना पर अफसोस जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि, “दुनिया में अभी भी नस्लभेद किया जा रहा है और यह एक सच्चाई है।”

Web Title: Kumar Mangalam Birla daughter Ananya slams US restaurant for being racist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे