मुलाकात से पहले क्यों बदलवाए गए जाधव की पत्नी-मां के कपड़े?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 26, 2017 09:47 IST2017-12-26T09:28:40+5:302017-12-26T09:47:17+5:30

इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में, बाहर पाकिस्तान रेंजर्स और शार्प शूटर लगाकर कुलभूषण की मुलाकात पत्नी-मां से कराई गई। इसके बावजूद कपड़े क्यों बदलवाने पड़े।

kulbhushan jadhav mother wife clothes meeting pakistan | मुलाकात से पहले क्यों बदलवाए गए जाधव की पत्नी-मां के कपड़े?

मुलाकात से पहले क्यों बदलवाए गए जाधव की पत्नी-मां के कपड़े?

पाकिस्तान ने मानवीय आधार पर भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को उनकी मां और पत्नी से मुलाकात कराई। लेकिन यह मुलाकात कई सवाल छोड़ गई। जिस मानवता के आधार पर पाक ने मुलाकात कराई अपनी हरकतों से उसी मानवता को तार-तार कर दिया। पाक ने यह मुलाकात अभेद किला बनाकर की। विदेश मंत्रालय के बिल्‍डिंग की छत पर, बाहर, चारों ओर पाकिस्तान की सबसे ताकतवर सेना के जवान, शार्प शूटर तैनात किए थे। जाधव की मां और पत्नी का कोई गिफ्ट जाधव को नहीं देने दिया गया। फिर भी देखिए यह मुलाकात कैसे कराई गई-

मुलाकात के दौरान की फोटो

इस मुलाकात के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जो बेहद ही चौंकाने वाला रहा है।  इस मुलाकात से पहले जाधव की पत्नी और मां के कपड़े तक बदलवाए गए और उनके कानों की बाली से लेकर बिंदी भी हटा दी गई थीं। जब जाधव के परिजन इस्लामाबाद पहुंचे तब पत्नी और मां बिंदी लगाए हुईं थीं और दोनों के कानों में बालियां थी, लेकिन मुलाकात के दौरान कमरे में बैठे परिजनों के कान खाली है और बिंदी भी हटा दी गई थी। इससे पहले और बाद के फोटो से साफ है कि इस्लामाबाद पहुंचने के बाद जाधव की मां और पत्नी के कपड़े बदलवाए गए थे। मुलाकात से पहले की फोटो में मां ने सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई थी और वह एक शॉल लिए हुए हैं, जबकि पत्नी पीले रंग का सूट पहने हुई थी और लाल से रंग की एक शॉल ओढ़े हुईं थीं। मुलाकात के बाद भी दोनों इन्हीं कपड़ों में नजर आए लेकिन बंद कमरे में मुलाकात के दौरान दोनों की ही वेशभूषा अलग थी।

भारत में इस बदलाव पर विवाद

जाधव की पत्नी और मां के जिस तरह से कपड़े बदले गए उस रवैये की भारत में जमकर आलोचना की जा रही है। कयास लगाया जा रहा है कि भारत सरकार की ओर इस तरह के रवैये पर भारत एक्शन ने सकता है।

मुलाकात के बाद बाहर की फोटो

शीशे की दीवार में मुलाकात के सवाल पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता फैजल की ओर से दलील दी गई कि उन्हें पहले ही बता दिया गया था कि सुरक्षा कारणों के चलते शीशे की दीवार के बीच मुलाकात कराई जाएगी। वहीं जाधव को काउंसलर एक्सेस के सवाल पर फैजल ने कहा कि यह काउंसलर एक्सेस नहीं था। यह सिर्फ 30 मिनट की मुलाकात थी, जिसे जाधव के कहने पर 10 मिनट और बढ़ाया गया था। 

शीशे के पीछे से परिवार से मिले जाधव

जाधव से उनकी पत्नी और मां की मुलाकात एक बंद कमरे में शीशे की दीवार के बीच कराई गई। जाधव और उनके परिजन एक दूसरे को छू भी न सके और न ही सीधे बात कर सके। बातचीत के लिए एक फोन का इस्तेमाल किया गया और कई कैमरों की निगरानी में पूरी मुलाकात हुई। खबरों की मानें तो शिपिंग कंटेनर में कुलभूषण जाधव की मुलाकात उसके परिवार वालों से कराया गया। ये भी कहा जा रहा है कि शिपिंग कंटेनर में पर्दे और कैमरे भी लगाए गए थे। इस मुलाकात के वक्त यह शिपिंग कंटेनर किसी ऊंची बिल्डिंग के बेसमेंट में रखा गया था।

पाक की साजिश

पाकिस्तान ने जिस तरह से जाधव के मां और पत्नी के कपड़े और वेशभूषा में परिवर्तन किया गया है उससे एक बार फिर से पाक के किसी साजिश का कयास लगाया जा सकता है। पाक की इस हरकत के बाद बार-बार ये सवाल उठ रहा है कि कहीं एक बार फिर से पाक अपनी किसी हरकत के जाधव को परेशानी बढ़ाने की साजिश तो नहीं रच रहा है।

जाधव पर ये है आरोप

पाकिस्तान जेल में कैद जाधव पर पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा जासूसी और आतंकवाद संबंधी आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों के चलते उन्हें अप्रैल में पाकिस्तान की अदालत ने मौत की सजा सुनायी थी। इस फैसले का विरोध करते हुए भारत ने मई में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का रूख किया था जिसपर सुनवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने अपना अंतिम फैसला सुनाए जाने तक सजा की तामील पर रोक लगा दी है।

Web Title: kulbhushan jadhav mother wife clothes meeting pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे