KSEEB Karnataka SSLC Class 10 Exam Result 2018: 7 मई को आएंगे कर्नाटक के बोर्ड रिजल्ट, यहां करें चेक
By स्वाति सिंह | Updated: May 6, 2018 16:28 IST2018-05-06T16:28:00+5:302018-05-06T16:28:00+5:30
कल यानि 7 मई को कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी होगा। छात्र अपने रिजल्ट karresults.nic.in व kseeb.kar.nic.in पर देख सकते हैं।

KSEEB Karnataka SSLC Class 10 Exam Result 2018
कर्नाटक, 6 अप्रैल: कर्नाटक सेकंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 2018 (SSLC) यानी 10वीं के छात्रों को बहुत दिनों से अपने रिजल्ट (KSEEB Karnataka SSLC Class 10 Exam Result 2018) का इंतजार था। बता दें कि कल यानि 7 मई को कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी होगा। छात्र अपने रिजल्ट karresults.nic.in व kseeb.kar.nic.in पर देख सकते हैं।
साल 2018 के कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 8 मार्च से 6 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित की गई थीं।
6 स्टेप में चेक करें कर्नाटक PUC 2018 के रिजल्ट
1- कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या kseeb.kar.nic.in को लॉगइन करें।
2- यहां पर शो हो रही लिंक Examination/Result (Karnataka SSLC Class 10 results 2018) पर क्लिक करें।
3- यहां क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा। इसमें छात्र को अपनी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी।
4- सभी आवश्यक जानकारियां जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि आदि भरने के बाद सबमिट की बटन को दबाएं।
5- इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट होगा।
6- सभी छात्रों को निश्चित तौर पर अपने रिजल्ट के प्रिंट आउट या भी इसे डाउनलोड कर सुरक्षित कर लेना चाहिए।
कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) के मुताबिक इस साल परीक्षा में लगभग 8,54,424 छात्र थे. इसमें 10,867 छात्रों को अटेंडेंस की कमी से एग्जाम में लिखने की अनुमति नहीं थी। इस साल पहली बार बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया था कि वह पीडब्ल्यूडी (PWD) उम्मीदवारों को ग्राउंड फ्लोर पर ही एग्जाम देने की व्यवस्था करें।