सुभाष चंद्र बोस की बहू और पूर्व सांसद कृष्णा बोस का निधन, 89 वर्ष की उम्र में कोलकाता में ली अंतिम सांस

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: February 22, 2020 13:35 IST2020-02-22T13:10:39+5:302020-02-22T13:35:09+5:30

स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की बहू और पूर्व सांसद कृष्णा बोस का निधन होने की खबर। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ। उन्होंने कोलकाता में अंतिम सांस ली। कृष्णा बोस सुभाष चंद्र बोस के बड़े बाई सरत चंद्र बोस की बहू थीं।

Krishna Bose daughter-in law of Subhash Chandra Bose elder brother passes away in Kolkata | सुभाष चंद्र बोस की बहू और पूर्व सांसद कृष्णा बोस का निधन, 89 वर्ष की उम्र में कोलकाता में ली अंतिम सांस

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की बहू और पूर्व सांसद कृष्णा बोस का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। (फोटो- एएनआई)

Highlightsस्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की बहू और पूर्व सांसद कृष्णा बोस का निधन होने की खबर।उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ। उन्होंने कोलकाता में अंतिम सांस ली।

स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की बहू और पूर्व सांसद कृष्णा बोस का निधन होने की खबर। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ। वह 89 वर्ष की थीं। उन्होंने कोलकाता में अंतिम सांस ली। कृष्णा बोस सुभाष चंद्र बोस के बड़े बाई सरत चंद्र बोस की बहू थीं। उन्हें एक शिक्षाविद के तौर पर भी जाना जाता है। कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उनकी बायपास सर्जरी हुई थी। 

कृष्णा बोस का जन्म 26 दिसंबर 1930 को ढाका में हुआ था। नेता जी सुभाष चंद्र बोस के बड़े भाई सरत चंद्र बोस के बेटे शिशिर कुमार बोस के साथ उनका विवाह हुआ था। 

कृष्णा बोस एक बार कांग्रेस और दो बार तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुनी गई थीं। उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में एमए की पढ़ाई की थी और बाद में शहर के एक कॉलेज में तकरीबन 40 वर्षों तक अंग्रेजी साहित्य पढ़ाया था। उन्होंने सिटी कॉलेज में 8 साल तक प्रधानाचार्य के तौर पर भी काम किया था। 

 

कृष्णा बोस के पुत्र सुगत बोस तृणमूल कांग्रेस पार्टी से सांसद हैं। पिछले दिनों कृष्णा बोस तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करने की नसीहत दी थी। उन्होंने पीएम मोदी के लिए भी कहा था कि उन्हें वाणी में संयम बरतना चाहिए। उनका कहना था कि भले ही दो नेताओं के बीच वैचारिक मतभेद हों लेकिन पीएम मोदी भारत के चुने हुए प्रधानमंत्री हैं, उनके प्रति सम्मान रखना चाहिए।

उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को यह नहीं भूलना चाहिए कि राज्य की सरकारें भी जनता द्वारा चुनी जाती हैं और उनके पास भी अधिकार होते हैं।

 

Web Title: Krishna Bose daughter-in law of Subhash Chandra Bose elder brother passes away in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे