कोविंद ने तमिलनाडु विधानसभा में दिवंगत करुणानिधि की प्रतिमा का अनावरण किया
By भाषा | Updated: August 2, 2021 18:13 IST2021-08-02T18:13:10+5:302021-08-02T18:13:10+5:30

कोविंद ने तमिलनाडु विधानसभा में दिवंगत करुणानिधि की प्रतिमा का अनावरण किया
चेन्नई, दो अगस्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम करुणानिधि की प्रतिमा का अनावरण किया।
यहां तमिलनाडु विधानमंडल के शताब्दी समारोह में भाग लेने आए कोविंद ने राज्य के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और करुणानिधि के पुत्र व मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की उपस्थिति में द्रमुक के पूर्व अध्यक्ष की प्रतिमा का अनावरण किया।
पहली बार 1957 में तिरुचिरापल्ली के कुलीथलाई से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए द्रमुक के दिग्गज नेता करुणानिधि 2016 तक कुल 13 बार सदन के लिए चुने गए और उन्हें कभी चुनावी हार का सामना नहीं करना पड़ा। सात अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।