कोविड स्थिति नियंत्रण में है, बंगाल में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा करे निर्वाचन आयोग: ममता

By भाषा | Updated: August 23, 2021 19:42 IST2021-08-23T19:42:46+5:302021-08-23T19:42:46+5:30

Kovid situation is under control, Election Commission should announce dates for by-elections in Bengal: Mamta | कोविड स्थिति नियंत्रण में है, बंगाल में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा करे निर्वाचन आयोग: ममता

कोविड स्थिति नियंत्रण में है, बंगाल में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा करे निर्वाचन आयोग: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि बंगाल में कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और निर्वाचन आयोग को राज्य की सात विधानसभा सीटों के लिए लंबित उपचुनाव की तारीखों की तत्काल घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों में कटौती न हो। बनर्जी ने कहा, ''(चुनाव खत्म हुए) पहले ही चार महीने हो चुके हैं और अब कोविड ​​​​-19 स्थिति भी पूरी तरह से नियंत्रण में है। लोगों को अपना वोट डालने का अधिकार है ... उन्होंने (ईसीआई) ने राजनीतिक दलों से राय मांगी थी । उन्होंने राज्य सचिवालय में कहा, ''मुझे लगता है कि निर्वाचन आयोग को तुरंत उपचुनाव की तारीखों की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि हमें लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों में कटौती नहीं करनी चाहिए।'' पश्चिम बंगाल की सात विधानसभा सीटों जंगीपुर, शमशेरगंज, खरधा, भवानीपुर, दीनाहाटा, शांतिपुर और गोशाबा में उपचुनाव होने हैं। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सूत्रों के अनुसार, नंदीग्राम सीट पर भाजपा के शुभेंदू अधिकारी से हारने वाली मुख्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं। विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद इस निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले वरिष्ठ नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने सीट खाली कर दी थी। बनर्जी ने नंदीग्राम के चुनाव परिणामों को चुनौती देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय के समक्ष एक मामला दायर कर रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid situation is under control, Election Commission should announce dates for by-elections in Bengal: Mamta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे