कोविड अस्पताल में आग लगने की गंभीरता से जांच होनी चाहिए: राहुल

By भाषा | Published: November 27, 2020 02:12 PM2020-11-27T14:12:40+5:302020-11-27T14:12:40+5:30

Kovid hospital fire should be seriously investigated: Rahul | कोविड अस्पताल में आग लगने की गंभीरता से जांच होनी चाहिए: राहुल

कोविड अस्पताल में आग लगने की गंभीरता से जांच होनी चाहिए: राहुल

नयी दिल्ली, 27 नवंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के राजकोट में कोरोना वायरस के उपचार के लिए निर्धारित एक अस्पताल में आग लगने की घटना पर दुख जताते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार को ऐसी घटनाओं की गंभीरता से जांच करानी चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ राजकोट के कोविड अस्पताल में आग लगने की खबर परेशान करने वाली है। अगस्त महीने में इसी तरह अहमदाबाद में भी आग लगी थी। सरकार को इन मामलों की गंभीरता से जांच करनी चाहिए।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अपनी जान गंवाने वाले मरीजों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है।’’

उल्लेखनीय है कि राजकोट शहर में बृहस्पतिवार देर रात निर्दिष्ट कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से पांच मरीजों की मौत हो गई।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित जिन 26 अन्य मरीजों का इलाज चल रहा था, उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है। इन सभी को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid hospital fire should be seriously investigated: Rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे