ओडिशा में कोविड के मामले 1000 के नीचे, 29 जिले ग्रीन जोन में

By भाषा | Updated: October 5, 2021 19:37 IST2021-10-05T19:37:43+5:302021-10-05T19:37:43+5:30

Kovid cases below 1000 in Odisha, 29 districts in green zone | ओडिशा में कोविड के मामले 1000 के नीचे, 29 जिले ग्रीन जोन में

ओडिशा में कोविड के मामले 1000 के नीचे, 29 जिले ग्रीन जोन में

भुवनेश्वर, पांच अक्टूबर ओडिशा के 30 में से 29 जिले ‘ग्रीन जोन’ घोषित कर दिये गये हैं, क्योंकि कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या पूरे प्रदेश में कम हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में खुर्दा एक मात्र ऐसा जिला है, जिसकी पहचान ‘येलो जोन’ के रूप में की गयी है, जहां दो हजार से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि अन्य जिलों में यह आंकड़ा एक हजार के नीचे है ।

इस बीच, राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 453 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10,28,819 पर पहुंच गयी है। नये मामलों में 53 ऐसे बच्चे एवं किशोर हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कम है ।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में तीन और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 8,223 पर पहुंच गयी है ।

उन्होंने बताया कि ओडिशा में फिलहाल 4,935 मरीज उपचाराधीन हैं और 10,15,608 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

उन्होंने कहा कि बच्चों एवं किशोरों में संक्रमण दर 11.69 प्रतिशत है, जबकि कल यह आंकड़ा 18.18 फीसदी था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid cases below 1000 in Odisha, 29 districts in green zone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे