असम में बाढ़ के दौरान आश्रय स्थलों में रहने वालों के लिए कोविड परामर्श जारी

By भाषा | Updated: June 21, 2021 20:36 IST2021-06-21T20:36:32+5:302021-06-21T20:36:32+5:30

Kovid advisory continues for those living in shelters during floods in Assam | असम में बाढ़ के दौरान आश्रय स्थलों में रहने वालों के लिए कोविड परामर्श जारी

असम में बाढ़ के दौरान आश्रय स्थलों में रहने वालों के लिए कोविड परामर्श जारी

गुवाहाटी,21 जून असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने बाढ़ के दौरान सरकारी राहत शिविरों के स्थान पर अस्थाई आश्रय स्थलों पर रहने वाले लोगों के लिए सोमवार को एक विशेष कोविड-19 परामर्श जारी किया।

जारी दिशानिर्देशों में ऐसे प्रत्येक शिविर के लिए एक समिति गठित करना भी शामिल है जो प्रभावित लोगों और प्रशासन के बीच मध्यस्थ का काम करेगी ताकि उन लोगों को जांच,टीकाकरण, सेनेटाइजेशन और संदिग्ध संक्रमितों के लिए अलग से टेंट जैसी सुविधाएं आसानी से मिल सकें।

परामर्श में कहा गया,‘‘ सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों को औपचारिक राहत शिविरों में आश्रय लेने के लिए प्रोत्साहित करती है, लेकिन बाढ़ के दौरान अगर कोई अनौपचारिक अस्थाई आश्रय स्थल बनाता है तो वहां कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।’’

दरअसल असम का एक बड़ा इलाका भौगोलिक तौर पर ऐसा हैं जहां बाढ़ आने की आशंका होती है और प्रत्येक वर्ष इस इलाके में बाढ़ जरूर आती है। एएसडीएमए की ओर से जारी बयान के मुताबिक औसतन 30 से 40 लाख लोग बाढ़ से पिछले दस वर्षों से प्रभावित होते आ रहे हैं।

बाढ़ प्रभावित लोगों का एक वर्ग स्थानीय प्रशासन द्वारा संचालित राहत शिविरों में शरण लेता है लेकिन कई लोग ऊंचाई वाले इलाकों में बने अस्थाई शिविरों को तरजीह देते हैं और यह परामर्श ऐसे ही लोगों के लिए जारी किया गया है। परामर्श के अनुसार स्थानीय प्रशासन को ऐसे अस्थाई आश्रय स्थलों के बारे में तत्काल सूचना देनी होगी। इसमें लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे तमाम अनिवार्य एहतियात के बारे में बताया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid advisory continues for those living in shelters during floods in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे