दिल्ली में 24 हजार से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाये गए

By भाषा | Updated: February 18, 2021 22:53 IST2021-02-18T22:53:49+5:302021-02-18T22:53:49+5:30

Kovid-19 vaccines were administered to more than 24 thousand beneficiaries in Delhi | दिल्ली में 24 हजार से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाये गए

दिल्ली में 24 हजार से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाये गए

नयी दिल्ली, 18 फरवरी दिल्ली में बृहस्पतिवार को 24,000 से अधिक लाभार्थियों को कोरोना वायरस के टीके लगाये गए जिनमें 3,537 ऐसे व्यक्ति शामिल हैं जिन्हें दूसरी खुराक दी गई। यह जानकारी अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली।

बुधवार को 15,337 व्यक्तियों को टीके लगाये गए थे जिनमें 1,072 ऐसे व्यक्ति शामिल थे जिन्हें इसकी दूसरी खुराक दी गई।

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार बृहस्पतिवार को टीका लेने वाले कुल लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 24,417 हो गई और कुल मिलाकर टीका लगवाने के लिये निर्धारित संख्या का यह 80 प्रतिशत है।

अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 3,537 ऐसे व्यक्ति शामिल हैं जिन्हें बृहस्पतिवार को दूसरी खुराक दी गई।

टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था। इसमें पिछले सप्ताह में गति आयी है और सोमवार को 2,191 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई जिन्हें चार सप्ताह पहले पहली खुराक दी गई थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘(टीकाकरण के बाद) मामूली प्रतिकूल प्रभाव के तेरह मामले सामने आये।’’

गत 16 जनवरी को शुरू हुए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत शहर के 81 केंद्रों पर पहले दिन

8,117 के लक्ष्य के खिलाफ कुल 4,319 (53 प्रतिशत) स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीके दिये गए थे।

डॉक्टरों के अनुसार, 28 दिनों के अंतराल के बाद लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी जाती है।

अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़े के अनुसार, कोविड-19 की वजह से बुधवार को दिल्ली में किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई। वहीं कोविड-19 के 134 नए मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,37,315 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccines were administered to more than 24 thousand beneficiaries in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे