लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 टीके किसी व्यक्ति को संक्रमित होने से नहीं बचाते,पर गंभीरता को कम करते हैं: विशेषज्ञ

By भाषा | Updated: April 17, 2021 16:35 IST

Open in App

(उज्मी अतहर)

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल स्वास्थ्य एवं विकास अर्थशास्त्री प्रोफेसर अनूप मलानी ने कहा है कि कोविड-19 टीके किसी व्यक्ति को संक्रमित होने से नहीं रोकते, लेकिन बीमारी को तेजी से ठीक करने और इसकी गंभीरता को कम करने में मदद करते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि देश में संक्रमण के मामलों में हाल की बढ़ोतरी के पीछे पुन: संक्रमण एक कारण हो सकता है।

यूनिवर्सिटी आफ शिकागो लॉ स्कूल और विश्वविद्यालय के प्रित्जकर स्कूल ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर मलानी भारत भर में शहरों और राज्यों में आर्थिक विकास-केंद्रित थिंक-टैंक आईडीएफसी के साथ कोविड-19 सीरोसर्वे श्रृंखला का नेतृत्व कर रहे हैं।

मलानी ने पीटीआई-भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे डर है कि यह भारत और यहां तक ​​कि अन्य देशों में आज भी सबसे बड़ी गलतफहमी है। पूर्ववर्ती संक्रमण और टीके आपको संक्रमित होने से नहीं रोकते हैं। इस तरह से प्रतिरक्षा कभी भी काम नहीं करती। इसके बजाय, प्राकृतिक और टीके से प्राप्त प्रतिरक्षा इसलिए मददगार होती है क्योंकि यह एक बार संक्रमित होने पर संक्रमण को तेज़ी से ठीक करने में आपकी मदद करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके दो लाभ हैं - यह (टीका) आपको संक्रमण से होने वाली मृत्यु या अन्य गंभीर स्वास्थ्य हानि से बचाने में मदद करता है और यह इस संभावना को कम करने में आपकी सहायता करता है कि आप किसी और को संक्रमित करेंगे। इसलिए फिर से संक्रमित होना संभव है, लेकिन संक्रमण के नुकसान कम होंगे।’’

मलानी ने कहा कि आबादी में पुन: संक्रमण का स्तर संक्रमण के प्रसार और प्रतिरक्षा - प्राकृतिक या टीके से प्राप्त, पर निर्भर करता है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि फिर से संक्रमण के मामले करीब एक प्रतिशत हैं।

उन्होंने कहा था, ‘‘हमने भारत में पुन: संक्रमण मामलों के आंकड़ों का अध्ययन किया है, फिर से संक्रमण के मामले करीब एक प्रतिशत हैं।’’

भारत कोविड-19 मामलों में भारी बढ़ोतरी से जूझ रहा है।

मलानी ने कहा कि मामलों में हाल की बढ़ोतरी के पीछे दो संभावनाएं हो सकती हैं - एक यह कि लोग मास्क नहीं पहन रहे और एक जगह जमा हो रहे हैं और दूसरा कोरोना वायरस के नए प्रकार (वेरियंट) उभर रहे हैं।

दूसरी लहर से निपटने के तरीकों पर मलानी ने कहा कि मास्क पहनना, अधिक जांच करना, लोगों के ठीक होने या मृत्यु पर नज़र रखना और संक्रमित मामलों को क्रमबद्ध करना मामलों की बढ़ोतरी से निपटने के तरीकों हो सकते हैं।

स्वास्थ्य एवं विकास अर्थशास्त्री ने कहा कि प्रतिरक्षा के स्तर को बढ़ाना, सभाओं जैसी गतिविधियों को कम करने से बेहतर है क्योंकि उन्हें भय है कि लोगों में अब लॉकडाउन का अनुपालन कम है।

उन्होंने कहा कि उद्देश्य भीड़ को रोकना होना चाहिए, ‘‘जबकि संक्रमितों के संपर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाने और पृथकवास करना मददगार होते हैं।

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन पर मलानी ने कहा कि लॉकडाउन गरीबों को अमीरों की तुलना में अधिक नुकसान पहुंचाता प्रतीत होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटी20 विश्व कप टीम के 15 खिलाड़ियों पर एक नजर?, देखिए आंकड़े और किसके पास कैसा अनुभव

क्रिकेटईशान किशन ने भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में चुने जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी

भारतWATCH: भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की दिशा में बड़ा कदम, इसरो ने 'गगनयान मिशन' की लैंडिंग के लिए जिम्मेदार पैराशूट का किया परीक्षण

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 20 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

स्वास्थ्यFSSAI: अंडे खाना सुरक्षित, कैंसर संबंधी खतरे के दावे निराधार

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार हिजाबः बाप और बेटी का रिश्ता?, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- दुख है बड़ा विवाद खड़ा

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा