तमिलनाडु में स्वास्थ्य सचिव सहित 6,000 से अधिक लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 टीका

By भाषा | Published: January 17, 2021 10:04 PM2021-01-17T22:04:27+5:302021-01-17T22:04:27+5:30

Kovid-19 vaccine applied to more than 6,000 beneficiaries including Health Secretary in Tamil Nadu | तमिलनाडु में स्वास्थ्य सचिव सहित 6,000 से अधिक लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 टीका

तमिलनाडु में स्वास्थ्य सचिव सहित 6,000 से अधिक लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 टीका

चेन्नई, 17 जनवरी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन रविवार को तमिलनाडु में स्वास्थ्य सचिव ने भी टीका लगवाया। राज्य में अब तक टीका लगवाने वाले कुल लाभार्थियों की संख्या 6,000 के आंकड़े को पार कर गई है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में टीका लगवाने वाले किसी भी व्यक्ति पर इसका प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला है।

विभाग ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा है कि राज्य में 3,027 लाभार्थियों को कोविशील्ड, जबकि 183 को कोवैक्सीन लगाया गया। राज्य में अब तक 6,156 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है। टीका लगवाने वालों में चिकित्सक भी शामिल हैं।

राज्य में 160 से अधिक स्थानों पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

तिरूचिरापल्ली जिले में टीकाकरण अभियान की देखरेख कर रहे स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्ण ने भी टीका लगवाया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कोवैक्सीन लगाया गया और दोनों ही टीके सुरक्षित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccine applied to more than 6,000 beneficiaries including Health Secretary in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे