पंजाब और हरियाणा के करीब 100 स्थानों पर किया गया कोविड-19 टीकाकरण

By भाषा | Published: January 16, 2021 07:01 PM2021-01-16T19:01:46+5:302021-01-16T19:01:46+5:30

Kovid-19 vaccination done in about 100 places in Punjab and Haryana | पंजाब और हरियाणा के करीब 100 स्थानों पर किया गया कोविड-19 टीकाकरण

पंजाब और हरियाणा के करीब 100 स्थानों पर किया गया कोविड-19 टीकाकरण

चंडीगढ़, 16 जनवरी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरूआत होने पर शनिवार को पंजाब और हरियाणा के करीब 100 स्थानों पर वरिष्ठ चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को प्राधिकारों ने पंजाब में 59 और हरियाणा में 77 स्थान टीकाकरण के लिए निर्धारित किये थे। टीकों के प्रति लोगों में विश्वास को मजबूत करने और टीके के बारे में किसी भी संदेह को दूर करने की कोशिश के तहत कई स्थानों पर सबसे पहले वरिष्ठ चिकित्सकों ने टीका लगवाया।

केंद्र से पंजाब और हरियाणा को कोविड-19 के टीके की क्रमश: 2.04 लाख व 2.41 लाख खुराक प्राप्त हुई है।

हरियाणा स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक सूरजभान कम्बोज ने भी कोविड-19 का टीका लगवाया और कहा, ‘‘टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाना चाहिए।’’

पंजाब के मोहाली से टीकाकारण अभियान की शुरुआत करने वाले राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि वैज्ञानिक टीकों के सुरक्षित होने को लेकर आश्वस्त नहीं होते तो इन्हें मंजूरी नहीं दी गई होती।

पटियाला के सिविल सर्जन सतिंदर सिंह ने बताया कि अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ उन्होंने भी टीका लगवाया है, ताकि लोगों में टीकाकरण के प्रति विश्वास का भाव पैदा किया जा सके।

लुधियाना के सिविल हॉस्पटिल के डॉक्टर ने कहा कि उन्हें गर्व है कि टीके की पहली खुराक उन्हें लेने का मौका मिला। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे टीके को लेकर भयभीत नहीं हों।

उन्होंने कहा कि मेरे वरिष्ठ डॉक्टरों ने भी टीका लगवाया है और यह शत प्रतिशत सुरक्षित है तथा लोगों को इसपर भरोसा करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccination done in about 100 places in Punjab and Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे