‘हुडा सिटी सेंटर’ मेट्रो स्टेशन पर कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र शुरू
By भाषा | Updated: July 1, 2021 14:46 IST2021-07-01T14:46:03+5:302021-07-01T14:46:03+5:30

‘हुडा सिटी सेंटर’ मेट्रो स्टेशन पर कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र शुरू
नयी दिल्ली, एक जुलाई गुरुग्राम में ‘हुडा सिटी सेंटर’ मेट्रो स्टेशन पर बृहस्पतिवार को एक कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र शुरू किया गया, जहां बिना पंजीकरण के लोग टीका लगवा सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के निदेशक डॉ. मंगू सिंह ने इसका उद्घाटन किया।
डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘ डीएमआरसी के प्रबंधन निदेशक डॉ. मंगू सिंह और गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र यादव ने आज ‘हुडा सिटी सेंटर’ मेट्रो स्टेशन पर टीकाकरण केन्द्र का उद्घाटन किया। नागरिकों को बिना किसी पंजीकरण या ‘स्लॉट बुकिंग’ के मुफ्त में टीके लगाने की सुविधा प्रदान करने के लिए केन्द्र खोला गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।