आइजोल, 28 जनवरी मिजोरम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों समेत तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,362 हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मिजोरम में 42 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 4,311 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ लालजॉमी के अनुसार ,अब तक 5,269 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस रोधी टीके लग चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।