कोविड-19 पाबंदियों का सख्ती से पालन करें: शीर्ष पुलिस अधिकारी का लोगों से आग्रह

By भाषा | Published: May 9, 2021 03:41 PM2021-05-09T15:41:22+5:302021-05-09T15:41:22+5:30

Kovid-19 strictly follow restrictions: top police officer urges people | कोविड-19 पाबंदियों का सख्ती से पालन करें: शीर्ष पुलिस अधिकारी का लोगों से आग्रह

कोविड-19 पाबंदियों का सख्ती से पालन करें: शीर्ष पुलिस अधिकारी का लोगों से आग्रह

बेंगलुरु, नौ मई कर्नाटक में 10 मई से एक पखवाड़े के लिए लॉकडाउन की तरह की सख्त पाबंदियां लगने से पहले बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने रविवार को लोगों से दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

पंत ने ट्वीट किया, ‘‘मैं बेंगलुरुवासियों से आग्रह करता हूं कि वे सोमवार से लॉकडाउन दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें। हम कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में तभी सफल हो सकते हैं, जब साथ मिलकर काम करें।

घर पर रहें, सुरक्षित रहें।’’

उन्होंने चेतावनी दी कि दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 10 से 24 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियों की घोषणा की है क्योंकि संक्रमण और इससे होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि देखी गई है।

कर्नाटक में कोविड-19 के प्रतिदिन लगभग 50,000 मामले सामने आ रहे हैं उपचाराधीन मामले छह लाख के करीब हैं, जो कि देश में सबसे अधिक है।

मृतक संख्या बढ़कर 18,000 के पार हो गई है।

राज्य के अधिकांश अस्पतालों, विशेषकर बेंगलुरु में बिस्तरों की कमी है। सरकार ने घोषणा की है कि निजी अस्पतालों को कोविड-19 रोगियों के लिए 80 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित करने चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 strictly follow restrictions: top police officer urges people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे