कोविड-19 : स्टालिन ने एकीकृत कमांड केंद्र का निरीक्षण किया

By भाषा | Updated: May 15, 2021 12:16 IST2021-05-15T12:16:20+5:302021-05-15T12:16:20+5:30

Kovid-19: Stalin inspects Unified Command Center | कोविड-19 : स्टालिन ने एकीकृत कमांड केंद्र का निरीक्षण किया

कोविड-19 : स्टालिन ने एकीकृत कमांड केंद्र का निरीक्षण किया

चेन्नई, 15 मई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने यहां कोविड-19 से संबंधित मामलों से निपटने के लिए बनाए एकीकृत कमांड केंद्र (यूसीसी) का निरीक्षण किया और अस्पताल में बिस्तर दिलाने की मांग कर रहे एक व्यक्ति से फोन पर बातचीत की।

सरकार ने शुक्रवार रात एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यूसीसी चौबीसों घंटे काम करता है और स्टालिन ने निजी अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन का प्रबंध करने और सरकार तथा निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तर की व्यवस्था करने समेत विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।

केंद्र के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने एक फोन भी उठाया जिसमें शहर का एक व्यक्ति अस्पताल में बिस्तर दिलाने की मांग कर रहा था और उन्होंने अधिकारियों को यहां राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल में उसे बिस्तर दिलाने का निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Stalin inspects Unified Command Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे