कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में 18-45 वर्ष के लोगों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान 25 मई से शुरू

By भाषा | Updated: May 24, 2021 19:56 IST2021-05-24T19:56:13+5:302021-05-24T19:56:13+5:30

Kovid-19: Special vaccination campaign for people aged 18-45 in Jammu and Kashmir starting May 25 | कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में 18-45 वर्ष के लोगों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान 25 मई से शुरू

कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में 18-45 वर्ष के लोगों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान 25 मई से शुरू

जम्मू, 24 मई जम्मू-कश्मीर में 18 से 45 वर्ष आयु समूह वाले वैसे लोगों के लिए मंगलवार से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है, जो संक्रमण के ज्यादा खतरे का सामना कर रहे हैं। यह अभियान संक्रमण के ज्यादा मामलों और अधिक संक्रमण दर वाले आठ ज़िलों से शुरू हो रहा है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि जैसे ही टीके की आपूर्ति में इजाफा होगा, वैसे ही सभी 12 जिलों में यह अभियान शुरू हो जाएगा। यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्य सचिव बी. वी. आर. सुब्रह्मण्यम द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान को हरी झंडी दिखाने के बाद कल से इसकी शुरुआत हो रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर के अनंतनाग, बारामूला, बड़गाम और श्रीनगर जिले तथा जम्मू के कठुआ, जम्मू, राजौरी और उधमपुर जिलों से इस अभियान की शुरुआत हो रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि लक्षित समूहों की पहचान खतरे के मूल्यांकन और बीमारियों के आधार पर की जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि श्रम एवं आवास व शहरी विकास विभाग ने निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों, दुकानदारों, ढाबा कर्मियों समेत इस तरह के अन्य समूहों के लिए उपयुक्त स्थानों पर केंद्रीकृत टीकाकरण अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Special vaccination campaign for people aged 18-45 in Jammu and Kashmir starting May 25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे