मप्र में कोविड-19 की स्थिति में सुधार, संक्रमण की दर घटकर 2.1 फीसदी

By भाषा | Updated: May 29, 2021 19:54 IST2021-05-29T19:54:28+5:302021-05-29T19:54:28+5:30

Kovid-19 situation improves in MP, infection rate reduced to 2.1 percent | मप्र में कोविड-19 की स्थिति में सुधार, संक्रमण की दर घटकर 2.1 फीसदी

मप्र में कोविड-19 की स्थिति में सुधार, संक्रमण की दर घटकर 2.1 फीसदी

भोपाल, 29 मई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की दर कम होकर 2.1 प्रतिशत हो गई है जबकि इस महामारी से स्वस्थ होने की दर 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

चौहान ने कहा कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति को लगातार नियंत्रित किया जा रहा है।

आधिकारिक तौर पर यहां शनिवार को मुख्यमंत्री के हवाले से बताया गया, ‘‘प्रदेश में 76,000 नमूनों की जांच में से 1,640 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं जबकि 4,995 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 95 फीसदी से अधिक हो गया है जबकि प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमण की दर कम होकर 2.1 प्रतिशत हो गई है।’’

चौहान ने मध्य प्रदेश के एक मात्र जिले डिंडोरी के लोगों को बधाई दी, जहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया। हालांकि उन्होंने मुरैना जिले की स्थिति पर चिंता व्यक्त की जहां 24 घंटों में संक्रमण के मामलों की संख्या 48 से बढ़कर 75 हो गई।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 23 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 10 से कम है। उन्होंने बताया कि शनिवार को कटनी, आगर-मालवा, बुरहानपुर के साथ खंडवा में केवल एक-एक मामला दर्ज किया गया जबकि टीकमगढ़ और सिंगरौली में दो-दो मामले दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि इंदौर, भोपाल, सागर, रतलाम और अनूपपुर में कोविड-19 संक्रमण की दर लगभग पांच प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 situation improves in MP, infection rate reduced to 2.1 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे