नागपुर में संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच कोविड-19 की जांच तीन गुना हुई : महाराष्ट्र के मंत्री
By भाषा | Updated: February 26, 2021 16:02 IST2021-02-26T16:02:28+5:302021-02-26T16:02:28+5:30

नागपुर में संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच कोविड-19 की जांच तीन गुना हुई : महाराष्ट्र के मंत्री
नागपुर, 26 फरवरी महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत ने शुक्रवार को कहा कि नागपुर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच जांच की संख्या तीन गुना बढ़ाते हुए प्रतिदिन 10,000 से अधिक परीक्षण किए जा रहे हैं।
जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद राउत ने संवाददाताओं से कहा कि जिले में कोविड-19 मरीजों के लिए 1,769 ऑक्सीजन बेड, 684 आईसीयू और 263 वेंटीलेटर हैं।
जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन प्रशासन नागपुर में स्थिति को नियंत्रित करने में समर्थ है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की संख्या बढ़ाकर तीन गुना कर दी गयी है क्योंकि अब एक दिन में 10,000 से अधिक नमूनों की जांच हो रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों का और सरकारी अस्पताल आने वालों का रिकॉर्ड रखा जा रहा है।’’
नागपुर में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 1,116 नए मामले आये और 13 लोगों की मौत हुई।
जिले में संक्रमितों की संख्या 1,46,831 है और इनमें से 4,314 मरीजों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।