कोविड-19 : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में केवल दो लोग उपचाराधीन

By भाषा | Updated: November 23, 2021 11:30 IST2021-11-23T11:30:20+5:302021-11-23T11:30:20+5:30

Kovid-19: Only two people under treatment in Andaman and Nicobar Islands | कोविड-19 : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में केवल दो लोग उपचाराधीन

कोविड-19 : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में केवल दो लोग उपचाराधीन

पोर्ट ब्लेयर, 23 नवंबर अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अभी केवल दो लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक कोविड-19 के कुल 7,676 मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। कुल 7,545 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 129 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

बुलेटिन के अनुसार, प्रशासन ने अभी तक 6.26 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई और संक्रमण की दर 1.22 प्रतिशत है।

बुलेटिन में बताया गया कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अभी तक 2.95 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया है। इनमें से 2.41 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Only two people under treatment in Andaman and Nicobar Islands

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे