कोविड-19 : दिल्ली में शनिवार को शाम छह बजे तक 37000 से ज्यादा लोगों को टीका लगा

By भाषा | Updated: March 27, 2021 22:44 IST2021-03-27T22:44:53+5:302021-03-27T22:44:53+5:30

Kovid-19: More than 37000 people were vaccinated till 6 pm on Saturday in Delhi | कोविड-19 : दिल्ली में शनिवार को शाम छह बजे तक 37000 से ज्यादा लोगों को टीका लगा

कोविड-19 : दिल्ली में शनिवार को शाम छह बजे तक 37000 से ज्यादा लोगों को टीका लगा

नयी दिल्ली, 27 मार्च राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को शाम छह बजे तक 37000 से ज्यादा लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और इनमें से सात लोगों ने अब तक टीके के प्रतिकूल प्रभाव को लेकर शिकायत की है। अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी गई।

उन्होंने कहा कि 45-59 साल आयुवर्ग के 6034 लोगों को टीका लगाया गया जबकि शाम छह बजे तक 22932 वरिष्ठ नागरिकों को टीके की पहली खुराक दी गई।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा 4163 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई जबकि 2828 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 1777 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई

अधिकारियों ने कहा कि कि शाम छह बजे तक शहर में कुल 37734 लोगों को टीका लगाया जा चुका था और इनमें से सात ने टीके से प्रतिकूल प्रभाव को लेकर शिकायत की।

शहर में टीकाकरण केंद्र सोमवार से ही सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक संचालित किये जा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 1500 से ज्यादा मामले सामने आए वहीं इस दौरान 10 और मरीजों ने महामारी से जान गंवा दी। यह बीते करीब ढाई महीने के दौरान महामारी से एक दिन में जान गंवाने वाले मरीजों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक यह 15 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा आंकड़ा है जब एक दिम में 1617 मामले सामने आए थे।

अधिकारियों ने बाताया कि 1558 नए मरीजों के सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 655834 हो गई जिनमें से 6.38 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक शहर में शुक्रकवार को 1534, बृहस्पतिवारको 1515, बुधवार को 1254 और मंगलवार को 1101 नए मामले सामने आए थे। 24 दिसंबर के बाद यह पहला मौका था जब शहर में एक दिन में संक्रमण के मामले 1000 के आंकड़े से ज्यादा दर्ज किये गए थे।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की आशंका को खारिज किया और कहा कि यह फिर से फैल रहे संक्रमण को रोकने का समाधान नहीं है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरकण ने मंगलवार को आदेश दिया था कि आगामी होली और नवरात्रि जैसे त्योहारों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में किसी तरह के सार्वजनिक समारोह का आयोजन नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: More than 37000 people were vaccinated till 6 pm on Saturday in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे