कोविड-19: इंदौर में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लक्षित लोगों को मिला टीके का पहला "रक्षा कवच"

By भाषा | Published: July 28, 2021 08:43 PM2021-07-28T20:43:21+5:302021-07-28T20:43:21+5:30

Kovid-19: In Indore, all targeted people above 60 years of age got the first "Raksha Kavach" of the vaccine | कोविड-19: इंदौर में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लक्षित लोगों को मिला टीके का पहला "रक्षा कवच"

कोविड-19: इंदौर में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लक्षित लोगों को मिला टीके का पहला "रक्षा कवच"

इंदौर, 28 जुलाई मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले ने महामारी के खिलाफ टीकाकरण का अहम पड़ाव पार कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक करीब चार महीनों के अभियान के बाद जिले में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लक्षित लोगों को टीके की पहली खुराक दे दी गई है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बुधवार को कहा, "हमने जिले में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 3,01,343 लोगों को महामारी का टीका लगाने का लक्ष्य तय करते हुए अप्रैल की शुरुआत में इनके टीकाकरण के अभियान का आगाज किया था। अब तक हम इस आयु वर्ग के 3,10,611 लोगों को टीके की पहली खुराक दे चुके हैं।"

उन्होंने कहा, "जिले के ज्यादातर वरिष्ठ नागरिकों को टीके का पहला रक्षा कवच मिल गया है। हम इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित हैं।"

गुप्ता ने बताया कि जिले में सभी पात्र आयु वर्गों के कुल 28 लाख लक्षित लोगों में से लगभग 24 लाख व्यक्तियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले इंदौर जिले में अब तक कोविड-19 के लगभग 1.53 लाख मरीज मिले हैं। इनमें से 1,391 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

हालांकि, महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने पर इन दिनों जिले में रोजाना मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या इकाई अंक पर सिमट गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: In Indore, all targeted people above 60 years of age got the first "Raksha Kavach" of the vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे