कोविड-19: दिल्ली में बीते 15 दिन में घरों में पृथक रहने वाले रोगियों की संख्या 50 प्रतिशत कम हुई

By भाषा | Updated: December 11, 2020 17:35 IST2020-12-11T17:35:56+5:302020-12-11T17:35:56+5:30

Kovid-19: In Delhi, the number of patients living separately in the last 15 days has reduced by 50 percent. | कोविड-19: दिल्ली में बीते 15 दिन में घरों में पृथक रहने वाले रोगियों की संख्या 50 प्रतिशत कम हुई

कोविड-19: दिल्ली में बीते 15 दिन में घरों में पृथक रहने वाले रोगियों की संख्या 50 प्रतिशत कम हुई

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर दिल्ली में घरों में पृथक-वास में रहने वाले कोविड-19 रोगियों की संख्या बीते 15 दिन के दौरान 50 प्रतिशत कम होकर 11,541 रह गई है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

इसके अलावा निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को ऐसे क्षेत्रों की संख्या 6,460 थी, जो बृहस्पतिवार को 6,430 पर आ गई।

दिल्ली में 28 अक्टूबर के बाद कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई थी जब एक दिन में संक्रमण के 5,673 नए मामले सामने आए थे। वहीं आठ नवंबर को 7,745 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए। इस दौरान दिल्ली में संक्रमण के कुल 74,000 नए मामले सामने आए थे।

11 नवंबर को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 8,593 मामले सामने आए थे।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,575 नए सामने आए, जो तीन महीने में सबसे कम हैं। राजधानी में संक्रमण दर गिरकर 3 प्रतिशत से कम रह गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: In Delhi, the number of patients living separately in the last 15 days has reduced by 50 percent.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे