कोविड-19: गोवा में कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ा
By भाषा | Updated: May 23, 2021 22:40 IST2021-05-23T22:40:48+5:302021-05-23T22:40:48+5:30

कोविड-19: गोवा में कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ा
पणजी, 23 मई गोवा में कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लागू कर्फ्यू को 31 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया। राज्य में नौ मई से ही कर्फ्यू लागू है।
यह आदेश दिन में जारी किया। इसमें कहा गया है कि आवश्यक वस्तुओं और दवाईयों की बिक्री करने वाली दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानें बंद रहेंगी। ये दुकानें सुबह सात बज से दोपहर एक बजे तक कारोबार कर सकेंगी। वहीं रेस्त्रां रसोई का संचालन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक हो सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।