कोविड-19 : महाराष्ट्र के बीड में मृतकों की संख्या को लेकर विवाद

By भाषा | Updated: May 10, 2021 19:23 IST2021-05-10T19:23:13+5:302021-05-10T19:23:13+5:30

Kovid-19: Controversy over number of dead in Beed, Maharashtra | कोविड-19 : महाराष्ट्र के बीड में मृतकों की संख्या को लेकर विवाद

कोविड-19 : महाराष्ट्र के बीड में मृतकों की संख्या को लेकर विवाद

बीड 10 मई महाराष्ट्र के बीड जिले में कोविड-19 महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या को लेकर विवाद हो गया है जिसकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक समिति का गठन किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अप्रैल महीने में कोविड-19 के कारण 273 मरीजों की मौत हुई है जबकि शवदाह गृह और कब्रिस्तानों के प्रबंधन से जुड़े लोगों के मुताबिक इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 378 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारी ने कहा कि नगरपालिका के हवाले से इस बात की पुष्टि हुई है कि बीड शहर में कोविड से मरने वाले 114 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया जबकि अंबाजोगोई में 264 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया।

बीड के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर बी पवार ने कहा कि बीड जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत कुंभार ने इस मामले को लेकर एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Controversy over number of dead in Beed, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे