मुंबई में अभी लागू रहेंगे कोविड-19 श्रेणी-3 के प्रतिबंध

By भाषा | Published: June 12, 2021 01:32 AM2021-06-12T01:32:26+5:302021-06-12T08:08:18+5:30

Kovid-19: Category-3 restrictions will remain in force in Mumbai | मुंबई में अभी लागू रहेंगे कोविड-19 श्रेणी-3 के प्रतिबंध

मुंबई में अभी लागू रहेंगे कोविड-19 श्रेणी-3 के प्रतिबंध

Highlightsमुंबई अगले आदेश तक जारी रहेंगे कोरोना के प्रतिबंध के नियमबीएमसी ने शुक्रवार रात यह जानकारी दीमुंबई में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 4.40 प्रतिशत हो गयी

मुंबई: मुंबई अगले आदेश तक कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू प्रतिबंधों को कम करने की महाराष्ट्र सरकार की योजना की तीसरी श्रेणी में बना रहेगा। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार रात यह जानकारी दी।

बीएमसी के मुताबिक कोविड-19 संबंधी नियमों को लागू कराने में आ रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पांच जून 2021 को जारी किए गए दिशा-निर्देश अब भी मुंबई में लागू रहेंगे। मुंबई में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 4.40 प्रतिशत हो गयी है जबकि अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त करीब 27.12 फीसदी बिस्तरों पर मरीज हैं। इसलिए राज्य सरकार की ओर से तय किए गए मानकों के मुताबिक मुंबई को श्रेणी-2 के प्रतिबंधों के अंतर्गत रखा जा सकता है।

लेकिन बीएमसी ने मुंबई के आकार और जनसंख्या घनत्व के अलावा बड़ी संख्या में अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोगों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उसे श्रेणी-3 के प्रतिबंधों के अंतर्गत रखने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि श्रेणी-3 के प्रतिबंधों के तहत आवश्यक सामानों और गैर-आवश्यक सामानों वाली दुकानों को शाम चार बजे तक खोलने की अनुमति होगी। लेकिन मॉल, सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Category-3 restrictions will remain in force in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे