कोविड-19 : एक साल के विराम के बाद किशोर कुमार के महाविद्यालय में फिर मनेगी उनकी जयंती

By भाषा | Updated: July 23, 2021 19:51 IST2021-07-23T19:51:33+5:302021-07-23T19:51:33+5:30

Kovid-19: After a year's break, Kishore Kumar's birth anniversary will be celebrated again in the college | कोविड-19 : एक साल के विराम के बाद किशोर कुमार के महाविद्यालय में फिर मनेगी उनकी जयंती

कोविड-19 : एक साल के विराम के बाद किशोर कुमार के महाविद्यालय में फिर मनेगी उनकी जयंती

इंदौर (मध्य प्रदेश), 23 जुलाई कोविड-19 का प्रकोप घटने के मद्देनजर इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज ने अपने पूर्व छात्र और हिंदुस्तानी फिल्मों के हरफनमौला सितारे किशोर कुमार की चार अगस्त को पड़ने वाली जयंती मनाने का सिलसिला फिर से शुरू करने का करने का फैसला किया है।

क्रिश्चियन कॉलेज के प्राचार्य अमित डेविड ने शुक्रवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया, "शहर में कोविड-19 के मामले बेहद कम रह गए हैं। लिहाजा हम हमारे महाविद्यालय के पूर्व छात्र किशोर कुमार की जयंती मनाने की तैयारियां कर रहे हैं। पिछले साल महामारी की बंदिशों के चलते हम उनकी जयंती नहीं मना सके थे।"

उन्होंने बताया कि क्रिश्चियन कॉलेज अपने पूर्व और वर्तमान छात्रों की सहभागिता से पिछले कई सालों से किशोर कुमार की जयंती मना रहा है।

डेविड ने बताया कि इस सालाना समारोह के तहत क्रिश्चियन कॉलेज में केक काटा जाता है और महाविद्यालय के पूर्व तथा वर्तमान विद्यार्थी के किशोर कुमार गाए गानों की प्रस्तुति देते हैं। इसके साथ ही, इस महाविद्यालय में किशोर कुमार के बिताए पलों से जुड़े रोचक संस्मरण सुनाए जाते हैं।

क्रिश्चियन कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि किशोर कुमार ने इस महाविद्यालय में वर्ष 1946 से लेकर 1948 तक पढ़ाई की थी और वह संस्थान परिसर के छात्रावास में ही रहते थे।

उन्होंने बताया कि चार अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश (तब मध्य प्रांत) के खंडवा में पैदा हुए किशोर कुमार का वास्तविक नाम आभास कुमार गांगुली था। वह मैट्रिक पास करके इंटरमीडिएट में पहुंचे तो पिता कुंजलाल गांगुली ने उनके भविष्य की फिक्र करते हुए उनका दाखिला इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज में करा दिया था।

उन्होंने बताया कि किशोर कुमार ने वर्ष 1948 में क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी और फिल्म जगत में करियर बनाने के मकसद से मुंबई चले गए थे।

किशोर कुमार का निधन 13 अक्टूबर 1987 को मुंबई में हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: After a year's break, Kishore Kumar's birth anniversary will be celebrated again in the college

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे