कोविड-19 : टीका नहीं लगवाने वाले लोगों के घर के आगे ढोल बजवा रहा है प्रशासन

By भाषा | Updated: June 29, 2021 20:19 IST2021-06-29T20:19:32+5:302021-06-29T20:19:32+5:30

Kovid-19: Administration is playing drums in front of the houses of people who have not vaccinated | कोविड-19 : टीका नहीं लगवाने वाले लोगों के घर के आगे ढोल बजवा रहा है प्रशासन

कोविड-19 : टीका नहीं लगवाने वाले लोगों के घर के आगे ढोल बजवा रहा है प्रशासन

इंदौर, 29 जून मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के मानपुर कस्बे में कोविड-19 रोधी टीका नहीं लगवाने वाले लोगों को टीकाकरण के लिए "प्रोत्साहित" करने के लिए प्रशासन ने अनूठा तरीका खोजा है। ऐसे लोगों के घर के आगे ढोल बजवाया जा रहा है।

नायब तहसीलदार विवेक सोनी ने मंगलवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया, "हम उन लोगों के घर के आगे ढोल बजवा रहे हैं जिन्होंने प्रशासन के तमाम जागरुकता अभियानों के बावजूद अब तक कोविड-19 रोधी टीका नहीं लगवाया है। अचानक ढोल बजने पर घर के लोग बाहर आते हैं और हम उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करते हैं।"

सोनी की मानें, तो इस मुहिम के उत्साहजनक नतीजे सामने आ रहे हैं और ज्यादातर लोग टीका लगवाने के लिए राजी हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर मानपुर की आबादी 5,500 के आस-पास है और आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे इस कस्बे में करीब 4,500 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।

गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित जिला है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1.52 लाख मरीज मिले हैं। इनमें से 1,390 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Administration is playing drums in front of the houses of people who have not vaccinated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे