कोविड-19: कर्नाटक में 998, केरल में 3,272 और आंध्र में 316 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: December 7, 2020 22:56 IST2020-12-07T22:56:26+5:302020-12-07T22:56:26+5:30

Kovid-19: 998 new cases reported in Karnataka, 3,272 in Kerala and 316 in Andhra. | कोविड-19: कर्नाटक में 998, केरल में 3,272 और आंध्र में 316 नए मामले सामने आए

कोविड-19: कर्नाटक में 998, केरल में 3,272 और आंध्र में 316 नए मामले सामने आए

बेंगलुरु/तिरुवनंतपुरम/अमरावती, सात दिसंबर कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 998 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 11 मरीजों की मौत हो गई। वहीं केरल में 3,272 और आंध्र प्रदेश में 316 नए मरीज सामने आए।

कर्नाटक में राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी एक बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,94,004 हो गए हैं। वहीं, 11 और मरीजों की मौत के साथ यहां मृतकों की संख्या 11,867 पर पहुंच गई।

इसके अनुसार राज्य में अभी 24,767 मरीज उपचाराधीन हैं।

वहीं केरल में कोविड-19 के 3,272 नए मामले आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6,39,664 हो गई। इसके अलावा राज्य में 23 संक्रमित मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 2,441 हो गई। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए मरीजों में 36 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। केरल में फिलहाल 59,467 मरीज उपचाराधीन हैं।

वहीं, आंध्र प्रदेश में सोमवार को पिछले पांच महीनों में कोविड-19 के सबसे कम 316 नये मामले सामने आए। नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,72,288 हो गयी है।

आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पांच और लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ कर 7,038 हो गई है ।

बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में 5,626 मरीजों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 998 new cases reported in Karnataka, 3,272 in Kerala and 316 in Andhra.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे