कोविड-19ः आंध्र प्रदेश में 664 नए मामले सामने आए, केरल में 31 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: December 3, 2020 21:06 IST2020-12-03T21:06:08+5:302020-12-03T21:06:08+5:30

कोविड-19ः आंध्र प्रदेश में 664 नए मामले सामने आए, केरल में 31 और मरीजों की मौत
अमरावती/तिरुवनंतपुरम, तीन दिसंबर आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे तक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 664 नए मामले सामने आए , जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,70,076 हो गई। वहीं, केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 5,376 नए मामले सामने आए जबकि 31 और मरीजों की मौत हो गई।
आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अभी तक कोविड-19 की 1.02 करोड़ जांच की जा चुकी हैं और राज्य में संक्रमण की दर 8.52 फीसदी है।
बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 11 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। इसके अनुसार इस अवधि में स्वस्थ हुए 835 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में फिलहाल 6742 मरीज उपचाराधीन है।
वहीं, केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 5,376 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,20,049 हो गई।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 5,590 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 61,209 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक कुल 5,56,378 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
यहां जारी एक बयान में मंत्री ने कहा कि 31 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 2329 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।