कोविड-19 : ओडिशा में 433, तेलंगाना में 190 और जम्मू-कश्मीर में 97 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: October 26, 2021 20:52 IST2021-10-26T20:52:59+5:302021-10-26T20:52:59+5:30

Kovid-19: 433 new cases were reported in Odisha, 190 in Telangana and 97 in Jammu and Kashmir | कोविड-19 : ओडिशा में 433, तेलंगाना में 190 और जम्मू-कश्मीर में 97 नए मामले सामने आए

कोविड-19 : ओडिशा में 433, तेलंगाना में 190 और जम्मू-कश्मीर में 97 नए मामले सामने आए

भुवनेश्वर/हैदराबाद/श्रीनगर, 26 अक्टूबर कोविड-19 के मंगलवार को ओडिशा में 433, तेलंगाना में 190 और जम्मू-कश्मीर में 97 नए मामले सामने आए हैं। तीनों राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

ओडिशा में मंगलवार को संक्रमण के 433 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,39,269 हो गई। वहीं चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,316 हो गई।

नए 433 मरीजों में से 64 बच्चे और नाबालिग हैं। खुर्दा जिले से संक्रमण के सबसे ज्यादा 207 नए मामले सामने आए। यहां अब 4,623 मरीजों का इलाज चल रहा है।

तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 190 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,70,643 हो गई। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में मंगलवार शाम पांच बजकर 30 मिनट तक जारी आंकड़ों में बताया गया कि संक्रमण के सबसे ज्यादा 68 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से सामने आए।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में 4,101, मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,950 हो गई।

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के मंगलवार को 97 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,795 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा 36 नए मामले श्रीनगर जिले से सामने आए हैं। केंद्रशासित प्रदेश में 854 मरीजों का उपचार चल रहा है। मृतकों की कुल संख्या 4,431 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 433 new cases were reported in Odisha, 190 in Telangana and 97 in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे