कोविड-19 : केरल में 2,846 नये मामले, ओडिशा में दो मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:28 IST2021-12-29T20:28:58+5:302021-12-29T20:28:58+5:30

Kovid-19: 2,846 new cases in Kerala, two patients died in Odisha | कोविड-19 : केरल में 2,846 नये मामले, ओडिशा में दो मरीजों की मौत

कोविड-19 : केरल में 2,846 नये मामले, ओडिशा में दो मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम/भुवनेश्वर/अमरावती, 29 दिसंबर केरल में बुधवार को कोविड-19 के 2,846 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,30,249 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 211 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 47,277 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

वहीं, ओड़िशा में एक दिन में कोरोना वायरस के 221 जबकि आंध्र प्रदेश में 162 नए मामले सामने आए।

केरल के स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में कोरोना से मौत के नए मामलों में 199 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था। इनमें से 12 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई।

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2,576 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 51,73,656 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,456 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 526 नये मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 507 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 348 नये मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 69,852 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,12,284 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 3,691 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।

वहीं, ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 221 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,54,381 हो गयी। नये संक्रमितों में 34 बच्चे और किशोर भी शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो जाने से प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 8,457 हो गयी है। खुर्दा और कोरापुट जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अभी 1,593 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 10,44,278 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 185 मरीज ठीक हुये।

राज्य में 63,290 नमूनों की कोविड-19 जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण की दर 0.35 प्रतिशत है। ओडिशा में अब तक करीब 2.02 करोड़ से अधिक लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 162 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,76,849 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की कुल संख्या 14,492 पर ही स्थिर रही। इस बीच, आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 10 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 16 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 186 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 20,61,308 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,049 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 2,846 new cases in Kerala, two patients died in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे