कोविड-19 : तमिलनाडु में 1,578, कर्नाटक में 636 और तेलंगाना में 201 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: October 2, 2021 23:45 IST2021-10-02T23:45:19+5:302021-10-02T23:45:19+5:30

कोविड-19 : तमिलनाडु में 1,578, कर्नाटक में 636 और तेलंगाना में 201 नए मामले सामने आए
चेन्नई/बेंगलुरू/हैदराबाद, दो अक्टूबर तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 1,578 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,66,964 हो गयी, जबकि 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,627 पर पहुंच गयी। वहीं, कर्नाटक में कोविड-19 के 636 , जबकि तेलंगाना में 201 नये मामले सामने आए।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,607 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,14,291 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 17,046 है।
राज्य में अब तक 4,72,99,526 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,51,855 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण के नए मामलों में चेन्नई में 188, कोयम्बटूर में 163 और चेंगलपेट में 107 नए मामले सामने आए हैं।
इस बीच, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अनुबंध पर कार्यरत 28,100 स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों के वेतन में 30 प्रतिशत की वृद्धि की है, जिससे सरकारी खजाने पर 89 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
वहीं, कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 636 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,77,225 हो गयी, जबकि चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,811 पर पहुंच गयी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 745 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,27,029 हो गयी।
कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,356 है।बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 245 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई।
कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 5.69 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
वहीं, तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 201 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,66,384 हो गई। राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 3,920 हो गई।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 68 नए मामले सामने आए।
राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 4,541 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।