कोविड-19 : इंदौर में कर्मचारियों द्वारा टीके की दूसरी खुराक नहीं लिए जाने पर 15 इकाइयां सील

By भाषा | Updated: November 29, 2021 19:22 IST2021-11-29T19:22:39+5:302021-11-29T19:22:39+5:30

Kovid-19: 15 units sealed for not taking second dose of vaccine by employees in Indore | कोविड-19 : इंदौर में कर्मचारियों द्वारा टीके की दूसरी खुराक नहीं लिए जाने पर 15 इकाइयां सील

कोविड-19 : इंदौर में कर्मचारियों द्वारा टीके की दूसरी खुराक नहीं लिए जाने पर 15 इकाइयां सील

इंदौर (मध्यप्रदेश), 29 नवंबर इंदौर में प्रशासन ने सोमवार को खास मुहिम छेड़ते हुए औद्योगिक और कारोबारी क्षेत्रों की कम से कम 15 इकाइयों को इसलिए सील कर दिया क्योंकि उनके कर्मचारियों ने तय समय सीमा बीतने के बावजूद कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक नहीं ली थी।

अधिकारियों ने बताया कि सील की गईं इकाइयों में अलग-अलग वस्तुओं के कारखाने, दुकानें और वाहन शो-रूम शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने जब मौके पर पहुंचकर जांच की, तो पता चला कि इन इकाइयों के कई कर्मचारियों ने तय समय सीमा बीतने के बाद भी महामारी रोधी टीके की दूसरी खुराक नहीं ली थी।

अधिकारियों ने बताया कि आम लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए शहर में ऐसी कम से कम 15 इकाइयों को सील कर दिया गया है और इन्हें दोबारा खोलने की अनुमति तभी दी जाएगी, जब इनके मालिक अपने सभी कर्मचारियों के पूर्ण टीकाकरण का प्रमाणपत्र प्रशासन के सामने पेश कर देंगे।

अधिकारियों के मुताबिक इंदौर में पात्र आयु वर्गों के 30.68 लाख लोगों को महामारी रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और इनमें शामिल 24.33 लाख लोग टीके की दूसरी खुराक भी ले चुके हैं।

अधिकारियों के मुताबिक जिले में करीब चार लाख लोग तय समय सीमा बीतने के बावजूद दूसरी खुराक लेने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर नहीं पहुंचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 15 units sealed for not taking second dose of vaccine by employees in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे