कोविड-19:दिल्ली में 1,363 नए मामले, 35 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: December 17, 2020 19:45 IST2020-12-17T19:45:38+5:302020-12-17T19:45:38+5:30

कोविड-19:दिल्ली में 1,363 नए मामले, 35 लोगों की मौत
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,363 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 6,13,357 हो गए। यहां मामलों की दर 1.51 प्रतिशत है।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण से 35 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 10,182 हो गई। वहीं उपचाराधीन मामले घटकर 12,198 हो गए जो कल 13,261 थे।
यह लगातार तीसरा दिन है जब मामले दो प्रतिशत से कम रहे।
गौरतलब है कि तीन दिसंबर से सात दिसंबर तक मामले घट कर क्रमश:4.96 प्रतिशत, 4.78, 4.2 , 3.68 और 3.15 प्रतिशत रहे। लेकिन आठ दिसंबर को ये बढ़कर 4.23 प्रतिशत हो गए, नौ दिसंबर को फिर इनमें कमी आई और मामले 3.42 प्रतिशत और 10 दिसंबर को 2.46 प्रतिशत हो गए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 90,000 नमूनों की जांच की गई जिनमें 1,363 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अनुसार संक्रमण के मामले बढ़कर 6,13,357 हो गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।