कोविड-19: तमिलनाडु में 1,164 और कर्नाटक में 365 नये मामले सामने आये

By भाषा | Updated: October 21, 2021 20:53 IST2021-10-21T20:53:51+5:302021-10-21T20:53:51+5:30

Kovid-19: 1,164 new cases were reported in Tamil Nadu and 365 in Karnataka | कोविड-19: तमिलनाडु में 1,164 और कर्नाटक में 365 नये मामले सामने आये

कोविड-19: तमिलनाडु में 1,164 और कर्नाटक में 365 नये मामले सामने आये

चेन्नई/बेंगलुरु, 21 अक्टूबर तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,164 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,91,797 हो गई। वहीं कर्नाटक में इस महामारी के 365 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,84,849 पर पहुंच गई।

तमिलनाडु के एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 से आज 20 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,968 हो गई। इसके अनुसार पिछले 24 घंटे में महामारी से 1,412 और लोगों के स्वस्थ होने से ठीक हुए लोगों की संख्या 26,42,039 हो गई। राज्य में अभी 13,790 मरीजों का इलाज चल रहा है।

कर्नाटक में इस महामारी के 365 नये मामले सामने आये जबकि आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 37,984 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि राज्य में 443 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 29,37,848 पर पहुंच गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,988 हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 1,164 new cases were reported in Tamil Nadu and 365 in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे